राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गौ सेवकों की सूचना पर पुलिस ने दो ट्रकों से 120 गोवंश पकड़े, 2 आरोपी गिरफ्तार...6 फरार - Rajasthan News

कोटा पुलिस ने शनिवार गोवंशों से भरा दो ट्रक जप्त किया है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. बता दें, दो ट्रकों में करीब 120 गोवंश भरे हुए थे.

kota police action, Kota police caught cow
ट्रक जब्त

By

Published : Sep 25, 2021, 10:05 AM IST

कोटा.शहर पुलिस ने गौ सेवकों की सूचना पर दो ट्रकों में भरे हुए 120 गोवंश को पकड़ा है. गोवंश ट्रकों में ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे और नेशनल हाईवे 27 से गुजर रहे थे. इसकी सूचना कोटा के गोसेवकों को मिली तो उन्होंने हाईवे पर ट्रकों को रुकवाया. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी.

पढ़ें- REET Exam: परीक्षा पास कराने की गारंटी दे डमी कैंडिडेट बैठाने वाले 5 गिरफ्तार, 2 युवतियां भी शामिल...जयपुर-अजमेर कनेक्शन बेनकाब

इसके बाद उद्योग नगर और अनंतपुरा थाना पुलिस नेशनल हाईवे 27 के कोटा बाईपास पर पहुंचकरक कार्रवाई की. पुलिस ने दोनों ट्रकों को जप्त कर लिया है. इन ट्रकों में भरे गोवंश को नगर निगम के कायन हाउस में भेज दिया गया है. साथ ही मामले में एक ट्रक के चालक और खलासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मामले में करीब 6 लोग फरार हो गए हैं.

दो ट्रकों से 120 गोवंश पकड़े

गोसेवक चेतन पांडे ने बताया कि कुछ लोगों ने हाईवे पर गोवंश से भरा दो ट्रक गुजरता देखा, जो हैंगिंग ब्रिज से बारां की तरफ जा रहे थे. उन लोगं ने दोनों ट्रकों का पीछा कर उसे कोटा बाईपास पर रेलवे ब्रिज के पहले एक ट्रक को रुकवा लिया. हालांकि ट्रक चालक, खलासी और दो अन्य लोग एक ट्रक को लावारिस छोड़कर पहले ही भाग चुके थे. इसके बाद आगे चलकर दूसरे ट्रक को रुकवाया. दोनों ट्रकों में 120 से ज्यादा गोवंश भरे हुए थे.

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर उद्योग नगर और अनंतपुरा थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है. उद्योग नगर थाना पुलिस ने दो आरोपी लियाकत और प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है. वहीं, तस्कर गोवंश को कहां ले जा रहे थे, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि मध्यप्रदेश या उत्तर प्रदेश की तरफ इन गोवंश को ले जाया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details