राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : क्रिकेट सट्टे के खिलाफ एक माह में तीसरी बड़ी कार्रवाई, 7 गिरफ्तार - राजस्थान में क्रिकेट सट्टा

कोटा पुलिस क्रिकेट सटोरियों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है. शहर की आरके कॉलोनी में छापामार पुलिस ने सात सटोरियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से लाखों रुपए का हिसाब बरामद हुआ है. पढ़ें विस्तृत खबर...

bookies arrested kota, कोटा में क्रिकेट सट्टा
cricket satta 7 bookies arrested

By

Published : Jan 30, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 7:40 PM IST

कोटा.शहर पुलिस ने क्रिकेट सट्टे पर एक और बड़ी कार्रवाई की है. इसमें 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर करते हुए उनके कब्जे से करीब 57 लाख रुपए का हिसाब-किताब बरामद किया है. इन आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल और मोबाइल कम्युनिकेशन ब्रीफकेस सहित कई सामान जप्त किए हैं, जो क्रिकेट सट्टे की खाईवाली में उपयोग किए जा रहे थे.

कोटा पुलिस ने की क्रिकेट सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपियों से 57 लाख का हिसाब मिला

जानकारी के अनुसार पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के आरके नगर में क्रिकेट सट्टे की खाईवाली का खेल चल रहा है. ऐसे में कोटा पुलिस की हाल ही में गठित जिला विशेष टीम और रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरके कॉलोनी में दिनेश कालरा उर्फ चिल्ली के मकान में दबिश दी गई. जहां पर पुलिस को मोबाइल कम्युनिकेशन डिवाइस मिला, जिसमें 8 मोबाइल फोन कनेक्टेड थे. साथ ही एक वॉइस कम्युनिकेटर भी रखा हुआ था.

पढ़ेंःकोटा: पुलिस ने पकड़ा 74 करोड़ रुपए का क्रिकेट सट्टा, चार सटोरिए गिरफ्तार

वहीं दीवार पर एलईडी पर भारत और न्यूजीलैंड का T20 क्रिकेट मैच चल रहा था. पुलिस को मौके पर 7 व्यक्ति मिले जो की क्रिकेट सट्टे की खाई वाली का काम कर रहे थे और उनके पास 27 अन्य फोन भी मौजूद थे. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिनेश कालरा उर्फ चिल्ली, मुकेश सिंधी, विक्रम सिंधी, भूपेंद्र राजपूत, इमरान मोहम्मद, प्रदीप माहेश्वरी और सुरेंद्र धोबी को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 35 मोबाइल पुलिस ने जप्त किए हैं. वहीं मोबाइल कम्युनिकेशन डिवाइस ब्रीफकेस, 3 लैपटॉप, एक एलईडी टीवी, 4 दुपहिया वाहन भी पुलिस को मिले हैं. साथ ही आरोपियों के पास से 22 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं. जिन्हें भी पुलिस में जप्त कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि दिनेश कालरा उर्फ चिल्ली मुख्य सरगना है यह पहले भी सट्टे के मामले में वांछित रहा है. साथ ही उसके खिलाफ इस तरह के करीब 13 मामले शहर के अन्य अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. वहीं, गिरफ्तार हुए 7 आरोपियों के ऊपर करीब दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. जो अधिकांश सट्टे के ही हैं.

पढ़ेंःकोटा : खनन विभाग की टीम पर हमला करने वाले 4 बजरी माफिया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

आपको बता दें कि कोटा पुलिस ने जनवरी माह में क्रिकेट सट्टे के खिलाफ यह तीसरी कार्रवाई की है. इस माह में पहले उद्योग नगर थाना पुलिस ने रॉयल सनसिटी कॉलोनी थेगड़ा से क्रिकेट सट्टे के खेल का पर्दाफाश किया था. इसके बाद कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने वृंदावन विहार से 75 करोड का सट्टा पकड़ा था. अब रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

Last Updated : Jan 30, 2020, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details