राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में मां-बेटी से घर में घुसकर लूट के मामले में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार - कोटा पुलिस

कोटा के दादाबाड़ी में मां-बेटी के साथ घर में घुसकर हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी को दादाबाड़ी थाना पुलिस ने तो दूसरे आरोपी को नयापुरा पुलिस ने पकड़ा है.

robbery in kota,  robbery busted in kota
कोटा में मां-बेटी से घर में घुसकर लूट के मामले में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Feb 15, 2021, 7:17 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 10:16 PM IST

कोटा. दादाबाड़ी में मां-बेटी के साथ घर में घुसकर हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी को दादाबाड़ी थाना पुलिस ने तो दूसरे आरोपी को नयापुरा पुलिस ने पकड़ा है. एक आरोपी डॉक्टर के घर में चोरी करने के लिए गया था तभी उसे स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया.

कोटा में मां-बेटी से घर में घुसकर लूट के मामले में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

पढ़ें:आबकारी विभाग में एसीबी का शिकंजा, घूसखोर आबकारी निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

कोटा शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने बताया कि दादाबाड़ी निवासी बुजुर्ग महिला सौभाग्यवती जैन और उनकी बेटी मधु जैन से घर में घुसकर हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो चोरों को पकड़ा है. लूट के इस प्रकरण को सुलझाने के लिए पुलिस ने करीब 200 से अधिक सीसीटीवी की 2000 घंटों की रिकॉर्डिंग खंगाली. एक आरोपी का नाम मुराद है जो गुमानपुरा का रहने वाला है. इसके खिलाफ 19 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. इसके अलावा वह आर्म्स व एक्साइज एक्ट सहित कई अलग-अलग धाराओं में भी गिरफ्तार हो चुका है. दूसरा आरोपी विज्ञान नगर निवासी रौनक अली है, जो कि स्मैक का आदी है.

कमरा किराए पर लेने के बहाने करते थे रेकी

आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी करते थे. वो किराएदार बनकर घर देखने जाते थे. इस मामले में भी आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले महिला के घर 3 से 4 बार रेकी की. जिसके बाद उन्हें पता चला कि महिला घर में अकेली रहती है. इसके बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दिया. रेकी के लिए वो स्कूटर का इस्तेमाल करते थे जिसपर बाइक की नंबर प्लेट लगाई हुई थी.

वारदात के लिए चुराई बाइक नंबर भी बदल दिए

आरोपियों ने रेकी तो स्कूटर से की लेकिन उसके बाद वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने बाइक चुराई. जो कि ब्लड बैंक के नजदीक से चुराई गई थी. साथ ही इस बाइक को चुराने के बाद उन्होंने एक दूसरी बाइक जो कि इसी तरह की ही थी, उसकी नंबर प्लेट चुराकर और उसे बाइक में लगा दी. इसके चलते पुलिस को नंबर प्लेट के आधार पर आरोपियों को पकड़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

पुलिस ने बताया कि उन्होंने इस मामले के लिए पांच अलग-अलग टीमें गठित की. आरोपी मुराद और रौनक काफी शातिर थे. दोनों ने वारदात को अंजाम देते समय हेलमेट और मास्क लगा रखा था. साथ ही पैरों में जूते पहने हुए थे, घर में आते ही उन्होंने चाकू की नोक पर लूटपाट कर ली, लेकिन किसी भी तरह की कोई आवाज नहीं निकाली. हेलमेट भी दोनों आरोपियों ने नहीं उतारा था. पुलिस ने इस वारदात में रौनक को नयापुरा थाने से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी. वहीं उससे पूछताछ करेगी और रिकवरी के प्रयास करेगी.

Last Updated : Feb 15, 2021, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details