राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लूट के आरोपी दो सगे भाई पुलिस के हत्थे चढ़े, प्रोफेशनल तरीके से कर चुके हैं 33 वारदातें

कोटा पुलिस ने बुजुर्ग महिला से लूट की घटना के मामले में पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आपस में सगे भाई हैं. दोनों आरोपी प्रोफेशनल तरीके से ही लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. अब तक उनके खिलाफ 33 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. साथ ही एक ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसमें लूट की ज्वेलरी की खरीद की थी.

Kota robbery accused arrested, loot in Kota
लूट के आरोपी दो सगे भाई पुलिस के हत्थे चढ़े

By

Published : Feb 19, 2021, 10:50 PM IST

कोटा.शहर की आरकेपुरम थाना पुलिस ने 10 फरवरी को हुई बुजुर्ग महिला से लूट की घटना के मामले में पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जोकि आपस में सगे भाई हैं. दोनों आरोपी प्रोफेशनल तरीके से ही लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. अब तक उनके खिलाफ 33 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. साथ ही एक ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसने लूट की ज्वेलरी की खरीद की थी. साथ ही इस वारदात में जो दो बदमाश संलग्न मिले हैं, उन्होंने 2 अन्य वारदातों को भी कबूला है.

लूट के आरोपी दो सगे भाई पुलिस के हत्थे चढ़े

मामले के अनुसार 10 फरवरी को गणेश नगर कॉलोनी निवासी लकवाग्रस्त एक बुजुर्ग महिला जो सड़क पर घूम रही थी. उससे दोपहर में ही लूटपाट की गई थी. साथ ही मंगलसूत्र छीनकर बदमाश भाग गए थे. इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे और अन्य लोगों से पूछताछ की गई थी. वहीं तकनीकी जांच के आधार पर अनंतपुरा बरड़ा बस्ती निवासी निवासी जितेंद्र महावर उर्फ जीतू गोलियां और सत्यनारायण महावर उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने चोरी का मंगलसूत्र खरीदने के मामले में एक ज्वैलर पंकज सोनी को भी गिरफ्तार किया है, जो कि कुन्हाड़ी थाना इलाके में थर्मल के गेट नंबर 3 के सामने अपनी दुकान हरि ज्वेलर्स को संचालित करता है.

बुजुर्ग या महिलाएं रहती है निशाने पर

इस पूरी वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस उप अधीक्षक मुकुल जोशी ने बताया कि आरोपी प्रोफेशनल तरीकों से बाइक पर सवार होकर आते हैं, जो रास्ता पूछने के नाम पर या फिर कुछ अन्य बातों में उलझा कर ज्वेलरी छीन लिया लूट कर फरार हो जाते हैं. साथ ही रास्ते में ही यह अपने पहने हुए कपड़ों को बदल लेते हैं. इसके अलावा मोटरसाइकिल भी चोरी की ही काम में लेते हैं. उसके भी नंबर प्लेट बदल देते हैं, ताकि इनकी पहचान नहीं हो सके. साथ ही इनका टारगेट हमेशा महिला या फिर वृद्ध होते हैं, जो कि ज्यादा प्रतिरोध नहीं कर पाया और यहां आसानी से लूटपाट की घटना को अंजाम दे दे.

पढ़ें-भरतपुर पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

दो अन्य वारदातों को भी आरोपियों ने कबूला

पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने 2 अन्य वारदातों को भी बताया जो कि कोटा यूनिवर्सिटी के सामने एक वृद्ध महिला से छीना झपटी कर कान के टॉप्स की है. इसके अलावा गोबरिया बावड़ी से महावीर नगर मंदिर की तरफ सरकारी स्कूल के पास एक महिला जो स्कूटी को स्टार्ट कर रही थी. उसके पास जाकर गले की चेन तोड़ने का प्रयास किया था. हालांकि वे असफल हो गए थे.

जेल से छूटते ही फिर कर देते हैं वारदात

पुलिस उपाधीक्षक मुकुल जोशी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी जितेंद्र और सत्यनारायण के खिलाफ कोटा शहर के अलग-अलग स्थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं. जिनमें चोरी, नकबजनी, लूट, मारपीट, अवैध शराब और जुए के प्रकरण शामिल हैं. दोनों शातिर बदमाश हैं. दोनों जेल भी जा चुके हैं. वापस जमानत या जेल से छूटने पर इस तरह की वारदातों में संलग्न हो जाते हैं. इनमें जितेंद्र के खिलाफ 24 और सत्यनारायण के खिलाफ 9 मुकदमे शहर के अलग-अलग स्थानों में दर्ज हैं. उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है और अन्य वारदातें भी कोटा शहर की उनसे खुल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details