कोटा.इमरान हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने हत्या को अंजाम दिया था. आरोपियों ने इमरान पर दिवाली के दिन चाकू से हमला कर दिया था. इससे पहले भी आरोपियों के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में चार मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
क्या है पूरा मामला
कोटा शहर के अनंतपुरा थाना इलाके में दिवाली के दिन इमरान अपने साथी शरीफ के साथ वर्कशॉप पर जा रहा था. तभी पीछे से दो बदमाश आए और उन्होंने इमरान उर्फ गोलू पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. जिसके चलते इमरान की मौत हो गई और उसके साथी शरीफ के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की. शरीफ को भी बाइक से गिरने के चलते कई चोटें आई हैं.
पढ़ें:भरतपुर में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग में दो की मौत, एक दर्जन लोग घायल