कोटा.जिले में लगातार मारपीट और लूटपाट की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में गुमानपुरा थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गुमानपुरा थाना पुलिस के मुताबिक गुमानपुरा स्थित गोपाल बेकरी के पास एक बाइक सवार को अज्ञात बाइक सवारों ने कट मारकर गिरा दिया. इस पर बहस करने पर मारपीट की और शराब के लिए रुपयों की मांग करने लगे.
हालांकि चिल्लाने पर भीड़ जमा होने से वो फरार हो गए थे. फरियादी भगवान महावर की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. जिस पर शनिवार को विज्ञान नगर निवासी रजा हुसैन उर्फ रिज्जु, पटनपोल निवासी मोहम्मद शोयब और वक्फ नगर चंबल गार्डन निवासी सोयल खान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.