राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अवैध वसूली कर लोगों से मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया - कोटा में लूट

अवैध वसूली कर लोगों से मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने कोटा के गुमानपुरा थाना इलाके में दम्पति को बाइक से गिराकर मारपीट कर लूटपाट की थी. जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया.

crime in Kota, robbery accused arrested
अवैध वसूली कर लोगों से मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

By

Published : Aug 2, 2020, 1:39 AM IST

कोटा.जिले में लगातार मारपीट और लूटपाट की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में गुमानपुरा थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गुमानपुरा थाना पुलिस के मुताबिक गुमानपुरा स्थित गोपाल बेकरी के पास एक बाइक सवार को अज्ञात बाइक सवारों ने कट मारकर गिरा दिया. इस पर बहस करने पर मारपीट की और शराब के लिए रुपयों की मांग करने लगे.

अवैध वसूली कर लोगों से मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

हालांकि चिल्लाने पर भीड़ जमा होने से वो फरार हो गए थे. फरियादी भगवान महावर की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. जिस पर शनिवार को विज्ञान नगर निवासी रजा हुसैन उर्फ रिज्जु, पटनपोल निवासी मोहम्मद शोयब और वक्फ नगर चंबल गार्डन निवासी सोयल खान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पढ़ें-चूरू: चाकू की नोक पर विवाहित महिला से दुष्कर्म, मामला दर्ज

थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को एक दम्पति बाइक से गुमानपुरा बाजार में जा रहे थे. वहीं बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल को कट मारकर गिराया और उनसे पैसे मांगने लगे. नहीं देने पर उनसे मारपीट पर उतारू हो गए और उनके पास रखे चेक को छीनने का भी प्रयास किया. पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मोटरसाइकिल नम्बरों को ट्रेस कर आरोपियों तक पुलिस पहुंची. तीनों आरोपियों के ऊपर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं. वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details