राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा पुलिस ने हथियारों का जखीरा पकड़ा, बदमाश भी गिरफ्तार

कोटा पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने हथियारों का जखीरा पकड़ने के साथ कुछ बदमाशों को भी पकड़ा है.

कोटा पुलिस , हथियारों का जखीरा
हथियारों का जखीरा पकड़ा

By

Published : Oct 5, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 9:41 PM IST

कोटा. चाकूबाजी की घटना में पुलिस के लिए लगातार चुनौती बन रही थी. पुलिस इस मामले पर भी ट्रेस कर रही थी. यह चाकू आखिर इन हमलावरों के पास कैसे पहुंच रहे हैं इसको लेकर कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपनी दुकान में अवैध रूप से धारदार हथियार बेच रहा था. उसके पास से 10 धारदार चाकू और एक अवैध देसी कट्टा मिला है, जबकि दूसरा आरोपी वाहन चोर है और उसके पास से छह चोरी की बाइक बरामद हुई है.

कुन्हाड़ी थाना अधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि आरोपी काबल सिंह पुत्र अमरीक कुन्हाड़ी थाना एरिया का निवासी है. वह बड़गांव गुरुद्वारे के सामने रहता है और उसके पास एक देसी कट्टा मिला है. साथ ही उसके पास से 10 अवैध चाकू मिले हैं. आरोपी गुरुद्वारे के सामने ही बिना धार वाले हथियारों की दुकान लगाता है. उसकी आड़ में ही यह अवैध हथियारों को मोटी कीमत पर बेचता था. आरोपी इतना शातिर है कि वह कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए ऐसे हथियार दुकान पर रखता था, जोकि पुलिस कार्रवाई में नहीं आते हैं.

पढ़ें.जयपुर: नौकरी लगाने के नाम पर महिला से 1.68 लाख की ठगी

वहीं दूसरे मामले में पुलिस का कहना है कि उन्होंने दुपहिया वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जो कि बिना नंबर की गाड़ी संग पुलिस के हत्थे चढ़ा था. जब उससे गहनता से पूछताछ की गई तो उसने वाहन चोर होने की बात कबूली. उसके पास से 6 बाइक जब्त की है. आरोपी लैंडमार्क कुन्हाड़ी निवासी अर्जुन पुत्र कालूलाल है जिसके खिलाफ पहले से भी कैथून में दो मामले दर्ज हैं. आरोपी ने कुन्हाड़ी, महावीर नगर व बोरखेड़ा इलाके से वाहनों को चोरी करने की जानकारी दी.

Last Updated : Oct 5, 2021, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details