कोटा. शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में 1 नवंबर को रोडरेज की घटना हुई थी. जिसके बाद दो पक्ष आपस में झगड़ गए और एक पक्ष ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया था. इस घटना में घायल एक युवक एमबीएस अस्पताल में भर्ती था, जिसकी शुक्रवार को मौत हो गई है. इस घटना के बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पूरे मामले का अनुसंधान पुलिस उप अधीक्षक एससी-एसटी सेल रोहिताश शर्मा कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार खेड़ली फाटक निवासी पांच युवक जिनमें संस्कार वाल्मीकि, दीपक वाल्मीकि, विजय उर्फ लक्की वाल्मीकि, गोलू वाल्मीकि और रिंकू बना एक नवम्बर को अपने मित्र से मिलने बापू कॉलोनी बालिता रोड कुन्हाड़ी गए थे. यह सभी अपने मित्र रिंकू बना की कार में सवार थे. कुन्हाड़ी एरिया के दो खंभा शीतला माता मंदिर के पास कार को पीछे ले रहे थे, तभी वहां पर खड़े बालिता रोड निवासी चांद कायस्थ के कार अड़ गई. इसके बाद चांद के साथ में खड़ा उसका दोस्त लकी उर्फ आसिफ मोहम्मद भी लड़ाई झगड़ा करने लगा और उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी. इस दौरान बात बढ़ गई और उन्होंने चाकू से हमला कर दिया.