कोटा.शहर की गुमानपुरा थाना पुलिस ने बैंक में हुई सेंधमारी की वारदात का खुलासा कर दिया. साथ ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से चुराई गई 3 कंप्यूटर की एलईडी भी बरामद कर ली है. पुलिस का कहना है, कि बैंक के स्ट्रांग रूम से कैश की चोरी के लिए ही आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए थे.
जानकारी के मुताबिक 22 जनवरी की रात को नई धानमंडी बीएसएनएल ऑफिस के पास स्थित दी कोटा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा में चोर सेंधमारी करते हुए घुस गए थे. साथ ही उन्होंने स्ट्रांग रूम की चाबी की तलाश की थी, लेकिन वह नहीं मिली. ऐसे में बैंक से तीन एलईडी चुरा ले गए. CCTV फुटेज नहीं मिलें और उनकी पहचान नहीं हो, इसके लिए वह सीसीटीवी की डीवीआर समझते हुए बैंक के राउटर को ले गए थे.