कोटा.शहर में वाहन चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन इन बढ़ते वाहन चोरी के मामलों में राहत भरी बात ये है कि कोटा पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए वाहन चोरों की कई गैंग्स का पर्दाफाश करते हुए वाहन चोरों को गिरफ्तार भी कर लिया. साथ ही चोरी हुई वाहनों को बरामद भी कर लिया.
कोटा में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातें साल 2020 में अब तक के वाहन चोरी के आंकड़ों पर यदि नजर डालें तो कोटा शहर में अब तक दुपहिया वाहन चोरी के कुल 510 प्रकरण दर्ज हुए हैं. जिनमे कुल 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 120 से ज्यादा दुपहिया वाहनों को बरामद भी किया गया है. चौपहिया वाहन चोरी के अब तक कुल 28 प्रकरण दर्ज किए गए है. जिनमें कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 6 चौपहिया वाहनों को बरामद भी किया जा चुका है.
पढ़ेंःकोटा रेलवे स्टेशन उड़ी सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां, प्रधानमंत्री तक पहुंचा मामला
आंकड़ों पर बात करते हुए एडिशनल एसपी प्रवीण जैन ने बताया कि समय समय पर वाहन चैकिंग अभियान भी चलाए जाते हैं. जिनमें भी कई बार वाहन चोर पकड़े जाते हैं. साथ ही कई पब्लिक स्थानों पर भी सादे कपड़ों में जवानों को भी तैनात किया जाता है. जहां से भी कई बार वाहन चोर पकड़े गए हैं. एडिशनल एसपी जैन के मुताबिक शहर के अलग-अलग थानों में ये वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज किए गए थे. जिनमें से काफी सुलझाए जा चुके हैं और शेष वारदातों को भी जल्द खोल दिया जाएगा. इनमें नयापुरा, कुन्हाड़ी, गुमानपुरा, बोरखेड़ा और अनंतपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई की है.
पढ़ेंःअलवर: 105 पेटी अवैध शराब से भरी पिकअप जब्त, एक गिरफ्तार
कोटा में दो बड़ी वारदातों का खुलासा जब पुलिस ने किया तो उसमें सामने आया था कि वाहन चोरी के गिरोह में मैकेनिक भी मिले हैं. यह मैकेनिक वाहनों की नंबर प्लेट बदलने के साथ-साथ उनकी जानकारियां भी बदल देते थे. जिससे कि उन्हें पकड़ने में पुलिस को भी दिक्कत आती थी. इसके अलावा चोरी के इन वाहनों का उपयोग आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में भी किया जाता है. जिनमें नशीले पदार्थों की तस्करी भी शामिल है.