कोटा. सब्जी मंडी में दिनदहाड़े हुई फायरिंग (firing in kota) के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद हुई हैं. फरार आरोपियों की तलाश में भी पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग की थी. 2015 में किराये को लेकर कैलाश मीणा और इमरान कालिया के बीच लड़ाई हुई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर केस दर्ज करवाए थे. जिसके बाद कैलाश मीणा के खिलाफ चालान भी पेश हुआ था.
पढ़ें: कोटा में फायरिंग के दो आरोपी गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि फायरिंग के मास्टरमाइंड इमरान कालिया सहित सोहेल खान, इनायत हुसैन और दानिश उर्फ डोरेमोन को गिरफ्तार किया गया है. इमरान कालिया के खिलाफ पहले से ही 14 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा बाकि आरोपियों के खिलाफ भी पहले से कई मामले दर्ज हैं. फायरिंग करने वाले 3 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है. इमरान कालिया के ऊपर पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम भी एक अन्य मामले में रखा हुआ था.