राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को पकड़ा - kota news

कोटा पुलिस ने दो-दो हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी देवानंद कटारिया 2 लाख की धोखाधड़ी के बाद से फरार चल रहा था. वहीं दूसरे आरोपी पर पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है.

kota police,  rajasthan news
कोटा पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को पकड़ा

By

Published : Feb 10, 2021, 4:41 PM IST

कोटा.कैथूनीपोल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर पैसे हड़पने के अलग-अलग मामलों में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने देवानंद कटारिया और जुबैर खान उर्फ जुब्बी पर दो-दो हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

कोटा में इनामी बदमाश गिरफ्तार

पढे़ं:आरोपी महिला RAS पिंकी मीणा को शादी करने के लिए मिली अंतरिम जमानत

कैथूनीपोल थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस बदमाशों की काफी दिनों से तलाश कर रही थी. पुलिस अधीक्षक ने दोनों बदमाशों पर दो-दो हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी. पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान और मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. देवानन्द ने षड्यंत्र कर धोखाधड़ी से फरियादी के 2 लाख 50 हजार रुपये हड़प लिए थे. जैसे ही पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. आरोपी फरार हो गया.

आरोपी को काफी तलाश करने के बाद भी नहीं पकड़ा गया. जिसके बाद देवानन्द कटारिया पर एसपी ने 2 हजार रुपए का इनाम रख दिया. पुलिस ने आरोपी को 2 दिन के रिमांड पर लिया है. यह करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा था वही दूसरे आरोपी ने एक व्यक्ति को पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर रुपए हड़पने की कोशिश की थी. दोनो बदमाशों को गिरफ्तार करके पिसी रिमांड पर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details