कोटा.शहर की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी परिवहन पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई की. इस दौरान ट्रकों को डिटेन कर कुन्हाड़ी थाने पर लाया गया. इनमें से ओवरलोड चल रहे ट्रकों पर खनन विभाग की टीम ने करीब पौने 8 लाख रुपए का जुर्माना (Mines department collected fine) वसूला.
अचानक हुई इस जांच से बजरी परिवहन कर रहे ट्रक चालक भी सकते में आ गए. कोटा शहर एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश पर कई थानों के जाब्ते को बूंदी और चित्तौड़गढ़ रोड पर भेजा गया. सुबह 5 बजे से चित्तौड़गढ़ से आने वाले ट्रकों को शंभूपुरा हाईवे और बूंदी रोड आ रहे वाहनों को बड़गांव चौकी के नजदीक रोका गया. वहां से जा रहे बड़े-बड़े ट्रोले और ट्रकों को रुकवाया गया और उनकी जांच की गई है.
पढ़ें:जयपुर और सवाई माधोपुर में पुलिस सख्त, अवैध बजरी परिवहन करते 29 वाहन जब्त
सूचना पर खनन विभाग का दस्ता भी मौके पर पहुंचा. इन्होंने एक के बाद एक करीब 15 भारी वाहनों को रुकवा लिया, जिनमें बजरी का परिवहन किया जा रहा था. इन सभी वाहनों के कागजात और रवन्ने की जांच पुलिस की टीम ने की. साथ ही परिवहन विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा का कहना है कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर अवैध बिक्री को रोकने के लिए कार्रवाई की गई. 15 ट्रकों की जांच की गई. इनमें से 6 ट्रॉली और ट्रक ओवरलोड पाए गए. खनन विभाग की टीम ने इन वाहन चालकों में 763780 रुपए का जुर्माना वसूला. केवल 9 वाहन चालकों के पास पूरा रवन्ना मिला और इनके वाहन ओवरलोड भी नहीं थे. ऐसे ट्रकों को जांच के बाद छोड़ दिया गया.