कोटा.तीन अलग-अलग नाबालिग बालिकाओं के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को न्यायालय ने ताउम्र कैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने आरोपी पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. अब आरोपी की मौत के बाद ही उसका शव ही जेल से बाहर निकलेगा.
कोटा: 3 नाबालिग बालिकाओं से दुष्कर्म के आरोपी को ताउम्र कैद की सजा
कोटा में तीन नाबालिग बालिकाओं के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को न्यायालय ने सोमवार को ताउम्र कैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने आरोपी पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. आरोपी की मौत के बाद ही उसका शव जेल से बाहर निकलेगा.
जानकारी के अनुसार सीमलिया थाना क्षेत्र में वर्ष 2017 में एक 9 वर्ष की बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. परिजनों की शिकायत के बाद दो अन्य बालिकाओं ने भी अपने साथ दुष्कर्म की बात बताई. आरोपी बालिकाओं को भंडारे में से बहला-फुसलाकर ले जाता था और खंडहर नुमा जगह में ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म करता था. पुलिस ने मामले में आरोपी मिथुन उर्फ गजेंद्र को गिरफ्तार किया. सीमलिया थाना पुलिस ने पूरी जांच पड़ताल कर न्यायालय में चालान पेश किया था. जिस पर ट्रायल चल रही थी.
सोमवार को कोटा की पॉक्सो क्रम संख्या 5 न्यायालय ने फैसला सुनाया. कोर्ट ने मिथुन उर्फ गजेंद्र को दोषी पाया और इस पूरे मामले को रियर ऑफ रियरेस्ट केस माना है. कोर्ट ने आरोपी को ताउम्र मरते दम तक जेल में रखने सजा सुनाई है. कोर्ट ने 21 गवाहों के बयानों के बाद फैसला सुनाया है.