राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोहरे का असर: पटना-कोटा ट्रेन सप्ताह में एक दिन रहेगी निरस्त - भारतीय रेलवे

कोटा पटना ट्रेन को रेलवे इस बार समय से चलाने का प्रयास कर रहा है. साथ ही कोहरे से ये ट्रेन प्रभावित नहीं हो इसकी भी तैयारी रेलवे ने शुरू कर दी है. यही वजह है कि पटना-कोटा ट्रेन को सप्ताह में एक दिन निरस्त करने और बाकी के दिनों में निश्चित समय अवधि के लिए परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला लिया है.

Kota-Patna train news schedule, पटना-कोटा एक्सप्रेस  13239
पटना-कोटा ट्रेन को सप्ताह में एक दिन निरस्त, कोहरे के चलते लिया फैसला

By

Published : Dec 4, 2019, 7:11 PM IST

कोटा.कोहरे के कारण अक्सर लेट रहकर सुर्खियों में रहने वाली कोटा-पटना ट्रेन को रेलवे इस बार समय से चलाने का प्रयास कर रहा है. साथ ही कोहरे से ये ट्रेन प्रभावित नहीं हो इसकी भी तैयारी रेलवे ने शुरू कर दी है. रेलवे ने कोटा पटना ट्रेन को सप्ताह में 1 दिन निरस्त करने और बाकी के दिनों में निश्चित समय अवधि के लिए परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला लिया है.

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! कोटा-पटना ट्रेन सप्ताह में एक दिन रहेगी निरस्त...ये है वजह

गाड़ी संख्या 13239 पटना से कोटा के बीच में सप्ताह में 4 दिन चलती थी, लेकिन 20 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 तक यह शुक्रवार के दिन निरस्त रहेगी. इसी तरह से 13240 कोटा पटना जो कि सप्ताह में 4 दिन कोटा से पटना के लिए जाती थी. यह 21 दिसंबर से 25 जनवरी 2020 तक प्रत्येक शनिवार को रद्द रहेगी.

पढ़ेंःयात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब जयपुर एयरपोर्ट पर आपके सामान की अदला-बदली नहीं होगी, वजह ये है...

गाड़ी संख्या 13239 व 13237 पटना-कोटा और 13238 व 13240 कोटा-पटना ट्रेन मथुरा - आगरा - टूंडला - कानपुर स्टेशनों से होकर गुजरती थी, लेकिन इस रूट पर ट्रेनों के ज्यादा यातायात दबाव के चलते यह ट्रेन कई घंटों लेट हो जाती थी. ऐसे में रेलवे ने इस रूट को परिवर्तित करते हुए भरतपुर-अछनेरा-मथुरा-कासगंज-फर्रुखाबाद-कानपुर होते हुए चलाया जाएगा. ऐसे में यह ट्रेन 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक बदले हुए रूट से संचालित की जाएगी.

पढ़ेंःकरतारपुर के रास्ते फेसबुक फ्रेंड से मिलने PAK पहुंची हरियाणा की युवती, जानें पूरा मामला

आपको बता दें कि कोटा में कोचिंग स्टूडेंट बड़ी संख्या में रहते हैं. ऐसे में अधिकांश बिहार और उत्तर प्रदेश के भी हैं. कोटा पटना के बीच चलने वाली ट्रेन से अधिकांश यह कोचिंग स्टूडेंट या फिर इनके पेरेंट्स सफर करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details