कोटा. शहर में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत मंगलवार देर शाम को आर के पुरम थाना पुलिस की ओर से रावतभाटा रोड पर वन विभाग चौकी के पास नाकाबंदी कर एक बाइक पर दो सवार युवकों ली गई. तलाशी में एक एक किलो चरस बरामद कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है.
कोटा के आरकेपुरम थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान वन विभाग चौकी रावतभाटा रोड से एक बाइक पर दो सवार युवकों को पकड़ा है. जिनके पास से एक-एक किलोग्राम चरस बरामद की है पकड़े हुए चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रही है. आरकेपुरम थाना के उपनिरीक्षक रामनारायण ने बताया कि शहर में इन दिनों पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश अनुसार नाकेबंदी की जाती है.