राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

allegations against Minister Dhariwal:कोटा उत्तर नगर निगम के निलंबित पार्षदों ने मंत्री धारीवाल पर लगाए गंभीर आरोप - निलंबित पार्षदों ने मंत्री शांति धारीवाल पर लगाए आरोप

कोटा उत्तर नगर निगम के निलंबित पार्षद (suspended counselors) बलविंदर सिंह उर्फ बिल्लू बालिता और राकेश सुमन पुटरा ने स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल पर गंभीर आरोप (made serious allegations against Minister Dhariwal) लगाए हैं. उनका दावा है कि दोनों का निलंबन धारीवाल ने ही करवाया है.

Kota north nagar nigam suspended  counselor
कोटा उत्तर नगर निगम के दो निर्दलीय पार्षद

By

Published : Nov 30, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 11:07 PM IST

कोटा. कोटा उत्तर नगर निगम के दो निर्दलीय पार्षदों को हाल ही (kota north nagar nigam suspended counselors) निलंबित किया गया है. निलंबित पार्षद बलविंदर सिंह उर्फ बिल्लू बालिता और राकेश सुमन पुटरा ने अब इस बारे में स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल पर द्वेषतापूर्ण राजनीति करने के आरोप (made serious allegations against Minister Dhariwal) लगाए हैं.

बलविंदर और राकेश ने भारतीय जनता पार्टी से बागी होकर कोटा उत्तर नगर निगम चुनाव में निर्दलीय के रूप में जीत दर्ज की थी. दोनों पार्षदों ने धारीवाल पर द्वेषतापूर्ण राजनीति करने के आरोप लगाते हुए कहा कि हमें उन्होंने ही निलंबित करवाया है. क्योंकि हम कोटा में उनकी खिलाफत करते हैं. उनके गलत निर्णयों के खिलाफ हमेशा खड़े हो जाते हैं.

कोटा उत्तर नगर निगम के दो निर्दलीय पार्षद

दोनों निलंबित पार्षदों (suspended counselors) ने आरोप लगाया है कि धारीवाल कांग्रेस के पार्षदों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. जबकि रिश्वत लेने से लेकर उन पर गांजा व शराब बेचने तक के मुकदमे दर्ज हैं. यहां तक कि दोष भी सिद्ध भी हो चुके हैं, लेकिन धारीवाल को वह नजर नहीं आ रहे हैं.

पढ़ें:Upen Yadav In UP: लखनऊ में बेरोजगारों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी, उपेन यादव बोले- हम नहीं हैं भाजपा के एजेंट

बलविंदर ने कहा कि सांगोद के विधायक भरत सिंह कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया पर अवैध खनन के लगातार आरोप लगाते हैं. कई बार पत्र भी वह मुख्यमंत्री को लिख चुके हैं. अवैध खनन की बात करते हैं, लेकिन मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. हमारे ऊपर झूठे आरोप लगे हैं. उनमें भी कार्रवाई की गई तुष्टीकरण की राजनीति धारीवाल की बौखलाहट का ही नतीजा है. वे चाहते हैं कि हमारे खिलाफ इतने मुकदमे लाद दिए जाएं कि हम परेशान हो जाएं और कांग्रेस ज्वाइन कर लें. हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं करेंगे.

दूसरे निलंबित पार्षद राकेश का कहना है कि हम पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के करीबी हैं और उन्हीं के लिए लगातार काम करेंगे. मंत्री धारीवाल सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं, सरकारें आती—जाती रहेंगी. अगर इस तरह से करेंगे तो आगामी सरकार में कांग्रेसी पार्षदों को भी दिक्कत होगी. हमें डराया धमकाया जा रहा है, ताकि हम आने वाले चुनाव में पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल को छोड़कर कांग्रेस के लिए काम करें, लेकिन ऐसा नहीं करेंगे.

पढ़ें:Liquor salesman committed suicide in Kota: शराब सेल्समैन ने ट्रेन के आगे कूदकर किया सुसाइड, वायरल ऑडियो में शराब कारोबारी पर लगाए आरोप

हम लोकप्रिय पार्षद, हमारा राजनीतिक करियर खराब करना चाहते हैं मंत्री धारीवाल

दोनों पार्षदों का कहना है कि वे लोकप्रिय हैं और भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर भी अच्छे वोटों से निर्दलीय जीत के आए हैं. पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के एक करीबी हैं, इसलिए भारतीय जनता पार्टी से इत्तेफाक कर रखते हैं. धारीवाल को यह बात नहीं पचती है. इसीलिए वह हमारे राजनीतिक करियर को खत्म करना चाहते हैं. ऐसा आज से नहीं बीते 3 सालों से किया जा रहा है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ऐसे काम कर रही है, जैसे कांग्रेस कार्यकर्ता. वे कोई सबूत नहीं होने के बावजूद मंत्री धारीवाल के इशारे पर हमारे खिलाफ मुकदमे दर्ज कर लेती है. जबकि हमारी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. हम इस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे और स्टे लेकर आएंगे.

Last Updated : Nov 30, 2021, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details