कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 के चौथे चरण का आगाज हो चुका है. एक्सपर्ट्स की मानें तो यह परंपरागत और पिछले पेपरों जैसा ही जेईई मेंस के चौथे चरण के पहले दिन की दोनों शिफ्टों का पेपर रहा है. इस प्रश्न-पत्र में परंपरागत पिछले तीन चरणों में पूछे गए प्रश्न पत्रों के जैसे ही थे, जबकि शाम की शिफ्ट के स्टूडेंट्स का कहना है कि फिजिक्स विषय का प्रश्न पत्र थोड़ा टफ था. केमिस्ट्री सामान्य व गणित विषय का प्रश्न-पत्र लेंदी था.
इनमें प्रश्न-पत्रों में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के अतिरिक्त कॉलम मैचिंग व असर्शन रीजन दोनों ही प्रकार के प्रश्न पूछे गए. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जो परीक्षार्थी पिछले तीनों सेशन के प्रश्न पत्रों की तैयारी कर एग्जाम देने के लिए गए थे, उन्हें फायदा भी मिला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के कोटा सिटी कोऑर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि 1874 विद्यार्थी कोटा के दो सेंटरों पर आज परीक्षा के लिए दोनों पारियों में रजिस्टर्ड थे. इनमें 1493 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है, जबकि 381 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे हैं.
पढ़ें :Special: बीकानेर के प्रोफेसर राकेश हर्ष का जुनून, चार दशक से संजो रहे Wood fossils
Physics : मॉडर्न फिजिक्स, मैकेनिक्स, इलेक्ट्रोडायनेमिक्स व थर्मोडायनेमिक्स से पूछे सवाल
दोनों शिफ्ट के प्रश्न पत्रों में फिर से पिछले तीन चरणों की तरह अधिकतर प्रश्न मॉडर्न फिजिक्स, मैकेनिक्स, इलेक्ट्रोडायनेमिक्स व थर्मोडायनेमिक्स से पूछे गए. मॉडर्न फिजिक्स में लॉजिक गेट, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स व डुएल नेचर ऑफ मैटर से प्रश्न पूछे गए. यूनिट्स एंड डाइमेंशंस से कॉलम मैचिंग का एक स्तरीय प्रश्न पूछा गया.