राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NTA : 'असेसमेंट-टेक्निक्स' में बदलाव की तैयारी, भविष्य में सभी एडमिशंस का आधार हो सकता है एप्टिट्यूड-टेस्ट - राजस्थान न्यूज

राष्ट्रीय स्तर पर एनटीए असेसमेंट टेक्निक्स में बदलाव की तैयारी कर रही है. भविष्य में शिक्षण संस्थान जिनमें स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी में प्रवेश का आधार एप्टिट्यूड टेस्ट हो सकता है. एनटीए 'एप्टिट्यूड-टेस्ट' को भविष्य की असेसमेंट टेक्निक के तौर पर देख रहा है.

NTA 2021
NTA 2021

By

Published : Oct 13, 2021, 1:45 PM IST

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 'एप्टिट्यूड-टेस्ट' को भविष्य की असेसमेंट टेक्निक के तौर पर देख रहा है. शिक्षा संदर्भ के आधार पर किसी भी एसेसमेंट टेक्निक को पूरी तरह से लागू करने के पहले उसके प्रभावी यह प्रभावी रहने की टेस्टिंग जरूरी है या कहा जाए तो नई एसेसमेंट टेक्निक को पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर परखा जाता है. इसी परंपरा के आधार पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (एनएटी) 2021 लॉन्च किया है.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया एनएटी-2021 के उद्देश्य व कार्य प्रणाली को समझने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स को एक मैनुअल भी जारी कर दिया गया है. इस 17 पेज के मैनुअल में एनएटी-2021 की जानकारी दी गई है. विद्यार्थियों को 4 आयु वर्ग में बांटा गया है.

प्रथम वर्ग में 13 से 15 वर्ष की आयु के विद्यार्थी हैं. द्वितीय में 16 से 18, तृतीय में 19 से 21 व चतुर्थ में 22 से 25 वर्ष के विद्यार्थियों को शामिल है. इस टेस्ट में सम्मिलित होने के लिए निशुल्क ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं. विद्यार्थी 18 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. एनएटी 2021 का आयोजन 23 अक्टूबर को प्रथम व द्वितीय 24 अक्टूबर को तृतीय और चतुर्थ आयु वर्ग के लिए ऑनलाइन आयोजित होगा.

पढ़ें: अजमेर: ब्रेन साइंस पर आधारित ब्रेनीवुड ऐप विद्यार्थियों को देगा तनाव मुक्त शिक्षा, प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में निशुल्क देने की प्लानिंग

विद्यार्थी मोबाइल व लैपटॉप के माध्यम से इसमें सम्मिलित हो सकते हैं. केवल अंग्रेजी माध्यम से आयोजित इस टेस्ट की समय अवधि 2 घंटे है. टेस्ट में 9 डोमैंस से पूछे जाने वाले प्रश्नों के सैंपल्स जारी कर दिए गए हैं. यह क्रिटिकल रीडिंग, वर्बल, स्पेटियल व न्यूमेरिकल एबिलिटी, एब्स्ट्रेक्ट व एनेलिटिकल रीजनिंग, इररेगुलेरिटी फाइंडिंग, डाटा इंटरप्रिटेशन, फिजिकल व मैकेनिकल एनालिसिस हैं. टेस्ट के पूर्णांक 90 होंगे व इसमें कुल 90 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा व नेगेटिव-मार्किंग नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details