राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JEE Main Admit Card : इस बार टुकड़ों में जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, 23 से 29 तक परीक्षा... - एडमिट कार्ड टुकड़ों में जारी होंगे

जेईई मेन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके विद्यार्थियों को एक तरफ पढ़ाई की चिंता है तो दूसरी तरफ एडमिट कार्ड को लेकर (JEE Main Admit Card) भी चिंता सता रही है. परीक्षा के लिए 2 दिन शेष हैं, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं. जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट...

JEE Main Aadmit Card
इस बार टुकड़ों में जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड

By

Published : Jun 20, 2022, 10:59 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 10:49 AM IST

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 को 23 से 29 जून तक आयोजित करवाएगी. बच्चों को एक तरफ पढ़ाई की चिंता है तो दूसरी तरफ एडमिट कार्ड को लेकर भी चिंता सता रही है. संभावना जताई जा रही है कि जून सेशन में 14 शिफ्टों में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड के एडमिट कार्ड टुकड़ों में जारी होंगे, ताकि परीक्षा में तकनीक के सहारे होने वाली नकल को रोका जा सके.

ऐसे में विद्यार्थियों को 7 दिन तक लगातार चलने वाली परीक्षा के एक या दो दिन पहले ही यह मिलेंगे. हालांकि, विद्यार्थियों को परीक्षा का शहर और दिनांक पहले से पता है. एडमिट कार्ड के जरिए (JEE Mains 2022 Update) केवल उन्हें एग्जाम सेंटर और शिफ्ट की जानकारी मिलेगी. कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि एडमिट कार्ड जारी नहीं होने के चलते विद्यार्थी को चुनौतियों का सामना करना होगा. क्योंकि उन्हें परीक्षा देने और शहर तो पता है, लेकिन शहर काफी बड़े होते हैं.

क्या कहते हैं कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट....

इसलिए शहर के कौन से एरिया में उसे रुकना है और सेंटर कितनी दूर होगा, यह भी जानकारी नहीं मिल पाएगी. कई स्टूडेंट ऐसे भी होते हैं, जो परीक्षा केंद्र को एक दिन पहले जाकर देख कर आते हैं, ताकि दूसरे दिन उन्हें कोई समस्या नहीं हो. यह भी इस बार संभव नहीं लग रहा है. इस बार कई बच्चे ऐसे भी हैं, जिन्होंने चारों सेंटर भरे थे, लेकिन वह नहीं मिले हैं. दूसरे ही शहर में सेंटर दिया गया है. उन्हें भी परेशानी है.

पढ़ें :JEE Main 2022: जून सेशन के एडमिट कार्ड नहीं हुए जारी, असमंजस में लाखों विद्यार्थी

अग्निपथ और अग्निवीर भी बने चुनौती : परीक्षा 23 जून से है, जबकि उसके पहले ही अग्निपथ और अग्निवीर स्कीम को लेकर देशभर के कई शहरों में प्रदर्शन चल रहे हैं, रेलों को रोका जा रहा है. अगर परीक्षा देने जा रहे (Agnipath Scheme Protest) विद्यार्थी की ट्रेनों को रोका जाता है तो वह कैसे सेंटर पर पहुंचेंगे. यह भी समस्या है. इस परीक्षा में करीब 9 लाख 30 हजार बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ऐसे में 9 लाख से ज्यादा बच्चे परीक्षा देंगे. जून में परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों ने जुलाई के लिए अभी दोबारा आवेदन कर रहे है. इनमें से जुलाई के लिए जो यूनिक कैंडिडेट भी 50 हजार से ज्यादा हो चुके हैं.

काफी महत्वपूर्ण होते हैं एडमिट कार्ड के इंस्ट्रक्शंस : जेईई मेन परीक्षा में विद्यार्थियों को परीक्षा सेंटर पर एंट्री के लिए अलग-अलग समय दिया जाता है. इसके अलावा परीक्षा में ड्रेस कोड क्या रहने वाला है ? इसके अलावा क्या-क्या इंस्ट्रक्शंस परीक्षा के दौरान और पहले फॉलो करने हैं, यह सूचना भी एडमिट कार्ड के जरिए दी जाती है. इस बार एडमिट कार्ड भी विद्यार्थियों को अलग-अलग टुकड़ों में बांटने की व्यवस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कर रही है.

पढ़ें :JEE MAIN 2022 : NTA ऐन वक्त पर परीक्षा केंद्र की घोषणा कर रोकेगा तकनीक से होने वाली नकल...

वैसे में इंस्ट्रक्शंस के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी एक दिन पहले ही मिल पाएगी. एक्सपर्ट आहूजा का कहना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को एक नोटिफिकेशन जारी कर विद्यार्थियों को सूचना दे देनी चाहिए कि उनके परीक्षा समय और सेंटर के बारे में एक दिन पहले ही जानकारी मिलेगी. साथ ही उन्हें क्या-क्या इंस्ट्रक्शन फॉलो करने हैं, यह भी घोषणा एक साथ पहले ही कर देनी चाहिए.

सेंटर से लेकर एजेंसी भी बदली : पहले जिस एजेंसी के जरिए परीक्षाएं आयोजित करवा रही थी. उनसे इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने किनारा कर लिया है. नई एजेंसी के जरिए ही परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड पर करवाई जा रही है. ऐसे में पुराने सेंटर से भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने किनारा किया है. नए सेंटर और स्टाफ को ही नियुक्ति दी जा रही है. सूत्रों के हवाले से एक्जाम में कोटा में चार सेंटर होना सामने आ रहा है, जिनमें तीन रानपुर और एक बूंदी रोड पर है. जेईई मेन का एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित होगा. ऐसे में 23 जून को सुबह 9:30 बजे से विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आधार पर परीक्षा देनी होगी.

Last Updated : Jun 21, 2022, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details