राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JEE MAIN 2021: चौथे सेशन के 10 सवालों पर स्टूडेंट्स की आपत्ति, 5 सवालों पर बोनस अंक की मांग - recorded response sheets

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 (JEE MAIN 2021) की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट (Recorded Response Sheets) और आंसर की (Answer Key) 6 सितंबर को ही जारी की गई थी. जिन पर आपत्ति जताने के लिए 8 सितंबर सुबह 10 बजे तक का समय दिया गया है. इसमें कोटा के एक्सपर्ट फैकल्टी और स्टूडेंट्स ने 10 सवालों पर आपत्ति जताई है.

JEE MAIN 2021
5 सवालों पर बोनस अंक की मांग

By

Published : Sep 7, 2021, 7:20 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 7:38 PM IST

कोटा. जेईई मेन 2021 के चौथे सेशन के 10 सवालों पर कोटा के एक्सपर्ट फैकल्टी और स्टूडेंट्स ने आपत्ति जताई है. कोटा के निजी कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स के अध्ययन के बाद 4 दिनों में 7 पारियों में हुई परीक्षाओं में 10 सवालों के जवाब ऐसे थे, जिनमें एक्सपोर्ट्स के जवाब कुछ और थे जबकि एनटीए (NTA) की जारी की गई आंसर की (Answer Key) में जवाब कुछ और दिए गए थे.

ऐसे में केमिस्ट्री में 5, फिजिक्स में 3 और मैथमेटिक्स के 2 सवालों पर आपत्ति आई है. 26 जुलाई को चार आपत्तियां सामने आई हैं, जिनमें सुबह की पारी में फिजिक्स के पेपर में इलेक्ट्रो स्टेटिक्स के एक सवाल के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराई गई है. इसी प्रकार मैथ्स के पेपर में सीक्वेंस एंड सीरीज टॉपिक के एक सवाल में बोनस अंक की मांग की गई है. शाम की पारी में फिजिक्स के पेपर में अल्टरनेटिंग करंट टॉपिक के प्रश्न में बोनस अंक की मांग की गई है. जबकि केमिस्ट्री में केमिकल काइनेटिक्स के प्रश्न के आंसर को चैलेंज किया गया है.

पढ़ें :JEE MAIN 2021: स्टूडेंट्स को रिजल्ट और AIR का इंतजार, कटऑफ परसेंटाइल पर ये है एक्सपर्ट्स की राय...

वहीं, 27 जुलाई को दो आपत्तियां हैं, जिनमें सुबह की पारी में केमिस्ट्री के पेपर में एफ ब्लॉक टॉपिक के सवाल और शाम की पारी में मैथ्स के पेपर में हाइपरबोला टॉपिक के एक सवाल में बोनस अंक की मांग की गई है.
इसी तरह से 31 अगस्त के तीन आपत्तियों में सुबह की पारी के फिजिक्स के पेपर में हीट एंड थर्मोडाइनेमिक्स टॉपिक के सवाल और शाम की पारी में केमिस्ट्री के पेपर में पी ब्लॉक-डी ब्लॉक के सवाल में बोनस अंक की मांग की गई है. जबकि हैलोजन डेरिवेटिव्स टॉपिक के एक सवाल के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराई गई है. वहीं, 1 सितंबर को एक आपत्ति शाम की पारी में केमिस्ट्री के पेपर में जीओसी टॉपिक के एक सवाल के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराई गई है.

इस तरह से जारी होगी AIR...

निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों के चारों दिए गए अटेम्पट में से हायर परसेंटाइल एनटीए स्कोर के आधार पर उनकी जेईई मेन की एआईआर व एडवांस्ड देने की पात्रता 10 सितंबर तक जारी की जाएगी. जारी एआईआर मे सभी केटेगरी मिलाकर शीर्ष 2.50 लाख स्टूडेंट्स को चुना जाएगा, जो एडवांस्ड दने के पात्र घोषित होंगे. यदि दो विद्यार्थियों का एनटीए स्कोर समान रहता है तो आल इंडिया रैंक देने के लिए उनका सब्जेक्ट्स वाइस एनटीए स्कोर लिया जाता है. जिसमें सर्वप्रथम मैथ्स का एनटीए स्कोर, इसमें टाई लगने पर फिजिक्स का एनटीए स्कोर और इसके बाद भी टाई होने पर केमिस्ट्री का एनटीए स्कोर देखा जाता है. यदि तीनों विषयों में भी एनटीए स्कोर समान होते हैं तो जिस विद्यार्थी का ऋणात्मक मार्किंग कम होगी, उसे आल इंडिया रैंक में प्राथमिकता दी जाएगी.

300 अंक वाले 100 परसेंटाइलर्स की AIR में संशय...

अमित आहूजा ने बताया कि वर्ष 2021 के जेईइ मेन के परिणामों में कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जिनके 100 परसेंटाइल के साथ 300 अंक भी हैं. ऐसे में जारी किए गए इनफोर्मेशन बुलेटिन के अनुसार आल इंडिया रैंक जारी करने के लिए बताए गए मापदंडों पर टाई की स्थिति बनती है, तो ऐसे में इन विद्यार्थियों को आल इंडिया रैंक देने के लिए क्या तरीका अपनाया जाएगा, इसका स्पष्टीकरण नहीं है. हालांकि, 2020 में इन सभी मापदंडों पर टाई लगने की परिस्थिति में ज्यादा उम्र वाले विद्यार्थी को आल इंडिया रैंक देने में प्राथमिकता दी गई थी.

Last Updated : Sep 7, 2021, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details