राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JEE ADVANCE 2021 : प्रश्नों की संख्या बढ़ी, पूर्णांक हुए कम...पिछले तीन साल के पैटर्न पर ही आया पेपर - कोटा की खबर

प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर (Indian Institute of Technology Kharagpur) ने रविवार को देशभर के 229 सेंटरों के साथ-साथ कोटा में भी हुआ. यहां पर 9 केंद्र उसके बनाए गए थे, जहां पर करीब एक हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड पर यह परीक्षा आज दो पारियों में संपन्न हुई.

pattern of examination paper
पिछले तीन साल के पैटर्न पर ही आया पेपर

By

Published : Oct 3, 2021, 10:33 PM IST

कोटा. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सुबह व शाम दोनों में ही 57-57 प्रश्न पूछे गए. दोनों के ही पूर्णांक 180-180 रहे. पेपर-1 व पेपर-2 दोनों ही प्रश्न पत्रों में प्रत्येक विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथमेटिक्स भाग से 19 प्रश्न पूछे गए.

प्रत्येक विषय 4 भागों में विभाजित था. प्रथम भाग में एमसीक्यू (सिंगल ऑप्शन करेक्ट), दूसरे भाग में पैराग्राफ/कंप्रीहेशन-टाइप, तीसरे भाग में एमसीक्यू (मल्टीपल ऑप्शन करेक्ट) व अंतिम भाग में न्यूमैरिक/ इंटीजर टाइप प्रश्न पूछे गए. देव शर्मा ने बताया कि वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2021 जेईई-एडवांस्ड के प्रश्न-पत्र में प्रश्नों की संख्या 108 से बढ़कर 114 हो गई. पूर्णांक 396 में से घटकर 360 रह गए.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थियों की कटऑफ को लेकर अत्यधिक जिज्ञासा है, लेकिन इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. क्योंकि अभी तक वास्तविक प्रश्नपत्र सामने नहीं है. इस साल जो पेपर पेटर्न है, वह पिछले 2 सालों की तरह ही है. उसी तरह के क्वेश्चन पूछे गए हैं.

फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथमेटिक्स में इस तरह के पूछे सवाल...

देव शर्मा ने बताया कि मॉडर्न-फिजिक्स, हीट-धर्मोडायनेमिक्स, इलेक्ट्रोडायनेमिक्स तथा प्रैक्टिकल फिजिक्स से कई प्रश्न पूछे गए. मॉडर्न फिजिक्स में फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट व रेडियोएक्टिविटी से संबंधित मल्टी-कांसेप्चुअल क्वेश्चन पूछे गए मैकेनिकल वेव्स में से रेजोनेंस-ट्यूब व डॉप्लर इफेक्ट पर एक बेहतरीन प्रश्न पूछा गया. अल्टरनेटिंग-करंट से आरएलसी सीरीज सर्किट में फेज डिफरेंस कैलकुलेशन पर प्रश्न पूछा गया.

प्रैक्टिकल-फिजिक्स से वर्नियर कैलिपर्स पर भी प्रश्न पूछा गया. वहीं, केमिस्ट्री व मैथमेटिक्स दोनों विषयों के प्रश्न पत्र सामान्य स्तर के थे. केमिस्ट्री में सॉलिड स्टेट, सॉल्यूशंस, इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री, केमिकल-काइनेटिक्स, आइसोमेरिज्म, बायोमोलीक्यूलिस तथा रिएक्शन-मेकैनिज्म से संबंधित प्रश्न पूछे गए. मैथमेटिक्स विषय में अलजेब्रा भाग से क्वाड्रेटिक इक्वेशंस, कंपलेक्स नंबर से स्तरीय प्रश्न पूछे गए. कैलकुलस में फंक्शन व लिमिट व डिफरेशियल इक्वेशंस से प्रश्न पूछे गए. वेक्टर्स, 3-डी से पूछे गए प्रश्न भी स्तरीय थे.

फाइनल आंसर की के साथ रिजल्ट भी 15 अक्टूबर को...

देव शर्मा ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 5 अक्टूबर को शाम 5 बजे परीक्षार्थियों की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट्स जारी कर दी जाएंगी. प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं 10 अक्टूबर को जारी की जाएगी. विद्यार्थियों को प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए 11 अक्टूबर शाम 5 बजे तक का समय दिया जाएगा. वहीं, 15 अक्टूबर को फाइनल उत्तर तालिकाओं के साथ ही जेईई एडवांस्ड 2021 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा.

ये रहा पूर्णांक और प्रश्नों की संख्या का गणित

साल प्रश्नों की संख्या पूर्णांक
2021 114 360
2020 108 396
2019 108 372

ABOUT THE AUTHOR

...view details