राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा नगर निगम चुनाव परिणाम: कहीं जीत का अंतर महज 17 वोट, तो कहीं बढ़कर 1938 पहुंचा

चुनाव परिणाम से सामने है कि काफी रोचक मुकाबला कई वार्डों में हुआ है. हार जीत का अंतर इतना कम है कि प्रत्याशी सोच रहे हैं कि अगर वे थोड़ी और मेहनत कर लेते तो जीत का सेहरा उनके माथे बंध जाता. इसमें सबसे कम अंतर की जीत कोटा दक्षिण के वार्ड नंबर 38 में हुई है, जहां पर कांग्रेस के प्रत्याशी योगेंद्र सिंह ने निर्दलीय को महज 17 वोटों से हराया है. साथ ही कई वार्डों में जीत का अंतर इतना ज्यादा है कि सामने वाले प्रत्याशी को मिलने वाले वोटों से भी तीन से चार गुना जीत का अंतर है.

Kota latest news, Kota Hindi News
कोटा नगर निगम चुनाव परिणाम

By

Published : Nov 4, 2020, 1:57 AM IST

कोटा.नगर निगम चुनाव में आज मतगणना के साथ ही साफ हो गया कि कांग्रेस और भाजपा को कितने प्रत्याशी जीत दर्ज कर पाए हैं. काफी रोचक मुकाबला कई वार्डों में हुआ है. हार जीत का अंतर इतना कम है कि प्रत्याशी सोच रहे हैं कि अगर वे थोड़ी और मेहनत कर लेते तो जीत का सेहरा उनके माथे बंध जाता. इसमें सबसे कम अंतर की जीत कोटा दक्षिण के वार्ड नंबर 38 में हुई है, जहां पर कांग्रेस के प्रत्याशी योगेंद्र सिंह ने निर्दलीय को महज 17 वोटों से हराया है.

साथ ही कई वार्डों में जीत का अंतर इतना ज्यादा है कि सामने वाले प्रत्याशी को मिलने वाले वोटों से भी तीन से चार गुना जीत का अंतर है. इनमें सबसे बड़ी जीत कोटा दक्षिण के वार्ड नंबर 16 में हुई है. जहां पर बीजेपी की दीपकंवर खटाना ने कांग्रेस की प्रीति सुमन को 1938 वोटों से हराया है. वहीं कोटा उत्तर के वार्ड नंबर 25 के प्रत्याशी फैजल बैग ने सामने खड़े भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी साबिर मोहम्मद को 4 गुना से ज्यादा मतों से हराया है. साबिर को जहां 418 वोट मिले जबकि वे 1911 वोटों से हार गए है.

कोटा दक्षिण में पांच सबसे कम अंतर की जीत

  • वार्ड नंबर 38 में कांग्रेस के योगेंद्र सिंह निर्दलीय महावीर नागर को महज 17 वोटों से हराया है. योगेंद्र सिंह को 985 तो महावीर नागर को 968 वोट मिले है.
  • वार्ड नंबर 12 में बीजेपी के दिलीप सिंह नायक ने कांग्रेस के दिनेश खटीक को महज 19 वोट के अंतर से मात दी है. यहां पर दिलीप सिंह नायक को 1275 वोट मिले, तो दिनेश खटीक को 1256 मत जनता ने दिए हैं.
  • वार्ड नंबर 49 में कांग्रेस के कुलदीप प्रजापति को 1196 और बीजेपी के हेमराज सिंह हाड़ा को 1164 वोट मिले हैं इसमें महज 34 वोट से कुलदीप विजयी रहे हैं.
  • वार्ड नंबर 68 से चुनाव लड़ने वाले भारतीय जनता पार्टी के बागी सुनील गौतम को जहां पर 879 वोट मिले हैं, वही यहां से दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी के अनिल कुमार

कोटा दक्षिण में सबसे बड़ी जीत

  • वार्ड नंबर 16 कि भाजपा प्रत्याशी दीपकंवर खटाना ने कांग्रेस की प्रीति सुमन को 1938 वोटों से मात दी है। दीपकंवर को 3523 वोट मिले है, तो वही प्रीति सुमन को महज 1585 वोट मिले हैं. जितने वोट कांग्रेस के प्रत्याशी को मिले हैं. उससे ज्यादा अंतर से उनकी हार हुई है.
  • वार्ड नंबर 71 से बीजेपी के विवेक राजवंशी को 2348 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के दुष्यंत गहलोत को 599 वोट ही मिले हैं वह 1749 वोटों से हारे हैं.
  • 3. वार्ड नंबर 50 से पुष्पा कुमारी ने कांग्रेस के प्रत्याशी लक्ष्मी तंवर को 1462 वोटों से मात दी है. पुष्पा कुमारी को जहां पर 2103 वोट मिले तो, लक्ष्मी तंवर को महज 641 वोट मिले.
  • वार्ड नंबर 65 में कांग्रेस की शालिनी गौतम ने बीजेपी की किरण जोशी को 1432 वोट से हराया है. बीजेपी की किरण जोशी को 811 तो शालिनी गौतम को 2243 वोट मिले हैं.
  • वार्ड नंबर 32 में बीजेपी के रामदेव वर्मा को 1944 वोट मिले। जबकि उनके सामने लड़ रहे कांग्रेस के नवीन वर्मा को महज 657 मत मिले हैं. वह इस से दुगने मतों के करीब 1287 से हारे हैं.

कोटा उत्तर में सबसे कम अंतर की जीत

  • वार्ड नंबर 27 से निर्दलीय मेघा गुर्जर 926 वोट लेकर आई वही कांग्रेस की मोहन भाई को 892 वोट मिले हैं मेगा गुर्जर 34 वोटों से जीती है.
  • वार्ड नंबर 37 में कांग्रेस की क्वेश्चन लिया भाई ने बीजेपी की नीतू बंजारा को 52 वोटों से हराया है कौशल्या को जहां 1283 वोट मिले तो नीतू बंजारा को 1231 मत मिले हैं.
  • वार्ड नंबर 42 में कांग्रेस के हुकुमचंद ने बीजेपी के सीताराम मुराडिया को 54 वोटों से हराया है. हुकुमचंद को 1235 तो सीताराम मुराडिया को 1181 वोट मिले


कोटा उत्तर में पांच बड़ी जीत

  • वार्ड नंबर 25 से कांग्रेस के फैजल बैग को 2329 वोट मिले तो कांग्रेस के साबिर मोहम्मद को महज 418 वोट मिले, इससे करीब 4 गुना वोट 1911 से वे हारे हैं.
  • वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस की मंजू अग्रवाल 1603 वोटों से जीती है उन्हें 3023 वोट मिले उनके सामने चुनाव लड़ रही बीजेपी की निर्मला कुमारी को 1420 मत मिले हैं
  • वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस की जमुना बाई को 2448 वोट मिले वहीं उनके सामने भाजपा की कल्पना सिंह को 861 कल्पना सिंह 1587 वोटों से हारी है.
  • जनता पार्टी के वार्ड नंबर 1 से चुनाव लड़ रहे राम मीणा को 2797 वोट मिले जबकि उनके सामने चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के नंदकिशोर मीणा को 1380 वोट मिले हैं नंदकिशोर 1409 मतों से हार गए.
  • वार्ड नंबर 2 में कांग्रेस के अनूप सिंह को 2071 वोट मिले उनके सामने कांग्रेस के महेंद्र सिंह को 724 वोट ही मिल पाए ऐसे में वह 1347 वोटों से हार गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details