कोटा. झालावाड़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में व्यक्ति की मौत के मामले में परिजनों ने आक्रोशित होकर स्टाफ से दुर्व्यवहार करते हुए तोड़फोड़ की. साथ ही परिजनों ने डाक्टरों पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया.
कोटा में एक व्यक्ति की मौत पर परिजनों ने निजी अस्पताल में की तोड़फोड़ परिजन के अनुसार लोहवाद निवासी मोहन लाल को पीलिया होने पर 21 सितंबर को झालावाड़ रोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां से दूसरे अस्पताल में ले जाने के लिए डिस्चार्ज की प्रक्रिया चल रही थी. इसी बीच उसकी मौत की सूचना सुनकर परिजन भड़क गए और काउंटर पर ही तोड़फोड़ कर दी.
यह भी पढ़ें-जयपुर के स्मृति वन में पैंथर की दहशत खत्म, पिंजरे में हुआ कैद
बताया जा रहा है कि परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि डॉक्टर ने परिजनों को बाहर निकाल कर गलत इंजेक्शन दे दिया. वहीं, डाक्टरों का कहना है कि मरीज के दोनों फेफड़ों में इंफेक्शन होने से कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित होकर यह अस्पताल में भर्ती हुआ था. जिसके बाद यहां इसकी मृत्यु हो गई है. इसके बाद जब परिजनों को मौत की जानकारी दी तो परिजनों ने आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. वहीं, पुलिस ने तोड़फोड़ के आरोप में युवक को हिरासत में लिया है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है.