कोटा.रैगिंग के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन मेडिकोज को 1 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है. रैगिंग रोकने में नाकामयाब रहे क्लास रिप्रेजेंटेटिव को भी उनके पद से हटा दिया गया है. आज एंटी रैगिंग कमेटी की रिपोर्ट के बाद ये कार्रवाई की गई है. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना का कहना है कि अभी तीन स्टूडेंट ही इस प्रकरण में दोषी पाए गए हैं. मामले में अभी जांच जारी है और अन्य स्टूडेंट के खिलाफ भी सबूत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना का कहना है कि दोषी पाए गए माता-पिता को भी इस संबंध में नोटिस भेजा जाएगा. साथ ही जब इनका निलंबन काल खत्म होगा, तब उनके माता-पिता से लिखित में लिया जाएगा कि वह दोबारा इस तरह का कृत्य नहीं करें.
पढ़ें: राजस्थान: मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का वीडियो वायरल
मामले के अनुसार रैगिंग का वीडियो वायरल होने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने स्वतंत्र जांच के लिए डॉ. राजेंद्र ताखर और डॉ. सुधा पंकज मीणा को जांच के लिए भेजा था. उनकी रिपोर्ट एंटी रैगिंग कमेटी में एक्शन इनीशिएटिव को भेजी गई जिसकी मीटिंग आज हुई. इस मीटिंग में अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. देवेंद्र विजयवर्गीय, एकेडमिक इंचार्ज डॉ. दीपिका मित्तल, डॉ. बीएस शेखावत, डॉ. गुलाब कंवर व डॉ. राजीव सक्सेना की टीम ने निर्णय लिया है.
निलंबित हुए स्टूडेंट्स में जतिन चौधरी, आदित्य सामोटा और पवन खांडे शामिल हैं. स्टूडेंट्स का निलंबन काल 22 जुलाई से अगले 1 माह के लिए रहेगा. इसके अलावा बैच नंबर 2019 के क्लास रिप्रेजेंटेटिव हिमानी शर्मा, प्रज्ञा टांक व यशवर्धन मारवाल को इस पद से हटा दिया है.