राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: कोरोना मरीजों के बारे में अटेंडेंट को फोन पर भी मिलेगी जानकारी, अब होगी ऐसी व्यवस्था - कोटा मेडिकल कॉलेज

कोटा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने फोन पर ही कोविड-19 मरीज के बारे में जानकारी देने का निर्णय किया है. इसके लिए वार्ड के स्टाफ को भी फोन दिए जा रहे हैं. साथ ही हेल्प लाइन में भी स्टाफ बढ़ाया जाएगा.

कोटा मेडिकल कॉलेज, Kota Medical College
कोटा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन शुरू करेंगा कोरोना मरीज की जानकारी के लिए हेल्पलाइन

By

Published : Sep 7, 2020, 2:24 PM IST

कोटा.मेडिकल कॉलेज कोटा के नए अस्पताल को कोविड-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल बनाया हुआ है. यहां से लगातार मरीजों की शिकायत आ रही थी कि उन्हें ठीक से उपचार नहीं मिल रहा है. कई लापरवाही कार्यरत स्टाफ और चिकित्सक कर रहे है. दूसरी तरफ मरीज के परिजनों को भी मरीज के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं मिल पा रही थी. इसके लिए एक हेल्पलाइन भी शुरू की गई थी, लेकिन वहां पर परिजनों को आना मजबूरी बना हुआ था.

कोटा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन शुरू करेंगा कोरोना मरीज की जानकारी के लिए हेल्पलाइन

अब इस पूरी व्यवस्था में बदलाव करते हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने फोन पर ही कोविड-19 मरीज के बारे में जानकारी देने का निर्णय किया है. इसके लिए वार्ड के स्टाफ को भी फोन दिए जा रहे हैं. साथ ही हेल्प लाइन में भी स्टाफ बढ़ाया जाएगा.

परफॉर्मा तैयार, डॉक्टर करेंगे फाइनल

मरीजों की रोजाना की जानकारी के लिए बाकायदा एक परफॉर्मा भी तैयार किया गया है, जो कि डेली भरा जाएगा. जिसमें स्टाफ मरीज की रिपोर्ट का इंद्राज करेंगे. उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में लिखेंगे. जिन्हें उपचार कर रहे चिकित्सक फाइनल रिमार्क के साथ हेल्पलाइन पर व्हाट्सएप के जरिए भेजेंगे. मरीज खुद आकर हेल्पलाइन से या फोन कर सूचना ले सकेंगे.

पढ़ें-SPECIAL: मांग बढ़ी तो बाजार में आए घटिया मेडिकल इक्विपमेंट्स, कोई गलत रीडिंग दे रहा तो कुछ में फीड है फिक्स्ड रिजल्ट

मरीज के परिजनों को नहीं दिया जाता प्रवेश

कॉविड 19 डेडिकेटेड अस्पताल में केवल मरीज को ही भेजा जाता है. वहीं चिकित्सक और स्टाफ पीपीई किट पहनकर ही इलाज के लिए जाते हैं. किसी भी अटेंडेंट को प्रवेश नहीं दिया जाता. ऐसे में मरीज के बारे में उन्हें चिंता लगातार रहती है. इसको लेकर ही हेल्पलाइन के जरिए मरीज ऑक्सीजन पर है, वेंटिलेटर पर है, बाईपेप पर मशीन पर है या फिर नॉर्मल है. इसकी जानकारी परिजनों को दी जाएगी. साथ ही वह खा पी रहे हैं या नहीं, उनकी स्थिति किस तरह की है, सब कुछ सूचना परिजनों को समय से उपलब्ध हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details