कोटा.कोटा मेडिकल कॉलेज पिछले दिनों से कोविड के लिए संचालित किया जा रहा था. वही अब मेडिकल कॉलेज के कुछ हिस्सों में कोविड अस्पताल चल रहा है और बाकी के हिस्सों को ओपीडी में दिखाने आने वाले मरीजो का आउटडोर शुरू किया गया है. हालांकि जैसे ही आउटडोर के कमरे को खोले गए तो वहां काफी समय से कमरें बंद होने के वजह से दीवारों पर सीलन से फंगस जमा हो गई. साथ ही फंगस से बदबू भी आ रहा है. इसको लेकर चैंबर में बैठने वाले डॉक्टरों ने अधीक्षक को इसकी लिखित में शिकायत भी दी गई है.
इस मामले में कार्यवाहक अधीक्षक और आर्थोपेडिक सीनियर डॉक्टर आर पी मीणा ने बताया कि काफी समय से कमरे बंद रहने से यह स्तिथि बनी है. इसके लिए पीडब्ल्यूडी को वाइट वाश करवाने के लिए निर्देश दे दिया गया है.
कोटा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कमरा नंबर दो, गायनी आउटडोर वार्ड, आर्थोपेडिक वार्ड, चर्म रोग विभाग और मेडिसिन विभाग के आउटडोर कमरों में फंगस से समस्या बनी हुई है. इसी प्रकार इनडोर कमरें जहां पर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. वहां पर भी ऐसी ही स्तिथि बनी हुई है. इससे मरीजों को बीमारी की खतरा बना हुआ है.
मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बढ़ा आउटडोर