कोटा.जिले में रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जिला का दौरा किया . इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष जिले के किसानों से मिले. बारिश से हुई अतिव्रष्टि के कारण किसानों की फसलें नष्ट हो जाने के कारण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देवली मांझी और आसपास के क्षेत्रों में जाकर किसानों की खराब हुई फसलों का जायजा लिया. किसानों ने लोकसभा अध्यक्ष से बातचीत कर उचित मुआवजा दिलाने की बात कही है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि तीन दिन तक लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी की निकासी नहीं होने से फसलें खराब हो गई हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसका सर्वे कर तुरन्त रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजे और जहां भी अतिव्रष्टि के कारण कच्चे पक्के मकान धाराशाई हुए हैं,दुकानदारों का नुकसान हुआ है उनका तुरंत सर्वे करना चाहिए ताकि लोगों को उचित मुआवजा मिल सके. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के खेतों का बीमा प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत है उन्हें जल्द बीमा दिलवाया जाएगा. इस मौके पर उन्होंने आशा जताई है कि राज्य सरकार इस ओर ध्यान देगी और तुरन्त कार्रवाई करेगी.