राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : किसान संघर्ष समिति और हम्मालों ने किया प्रदर्शन, काले कानून की प्रतियां जलाईं - burning copies of black law

कोटा में किसान, मजदूर, व्यापारी विरोधी विधेयक के खिलाफ किसान संघर्ष समिति और हम्मालों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान काले कानून की प्रतियां जलाकर विरोध जताया गया. हम्माल यूनियन और महिला मजदूरों ने भारत बंद का समर्थन किया.

Farmers burn copies of black law
किसानों ने काले कानून की प्रतियां जलाईं

By

Published : Sep 24, 2020, 10:14 PM IST

कोटा.किसान, मजदूर, व्यापारी विरोधी विधेयक के खिलाफ भारत बंद की पूर्व संध्या पर किसान संघर्ष समिति और हम्मालों ने काले कानून की प्रतियां जलाकर विरोध जताया. भारत बंद की पूर्व संध्या पर कोटा में छावनी चौराहे पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर काले कानूनों की प्रतियां जलाईं गईं.

किसानों ने काले कानून की प्रतियां जलाईं

इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय किसान सभा, किसान सर्वोदय मंडल,अखिल भारतीय किसान फेडरेशन, किसान महापंचायत, बैंक, बीमा सहित विभिन्न केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी, महिला समिति के अलावा बंद के समर्थन में उतरे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी, वामपंथी दल, एसडीपीआई, भीम आर्मी आदि के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए.

यह भी पढ़ें:कृषि बिल का विरोध करने वाले राजनीतिक दलों को लेकर भाजपा नेता के बिगड़े बोल, आप भी सुनें क्या कहा

वहीं दूसरी ओर हम्माल यूनियन भामाशाह मंडी के अध्यक्ष शिवचरण गुर्जर और समस्त पदाधिकारियों ने और महिला मजदूर यूनियन के सदस्यों ने संयुक्त रूप से काले कानून की होली जलाई. हम्माल यूनियन और महिला मजदूरों ने भारत बंद का समर्थन किया.

इस अवसर पर फतहचंद बागला, दुलीचंद बोरदा, महेन्द्र नेह, नवीन पालीवाल, रवींद्र सिंह, पुष्पा खिंची ने सम्बोधित किया. सभी वक्ताओं ने भारत बंद को पूर्ण रूप से कामयाब बनाने का आह्वान किया. किसान नेताओं ने कहा कि अभी सरकार के काले कानूनों के खिलाफ नागरिक अवज्ञा आन्दोलन की शुरुआत है और यदि केंद्र सरकार ने सभी विधेयकों को निरस्त नहीं किया तो करो या मरो आंदोलन किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details