कोटा.जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की फ्रेंचाइजी के रूप में कोटा शहर की बिजली व्यवस्था को संभाल रही कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (केईडीएल) मंत्री शांति धारीवाल के निशाने पर है.
उन्होंने नगर निगम और यूआईटी को कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए थे, सोमवार को मंत्री शांति धारीवाल कोटा आए तो उन्होंने खुलकर केईडीएल के मुद्दे पर मीडिया से बात की. मंत्री शांति धारीवाल ने साफ कहा कि केईडीएल कोटा शहर की जनता को लूट रही है, क्योंकि वह जितने यूनिट जेवीवीएनएल से खरीद रही है. उससे कई गुना ज्यादा के बिल और उपभोक्ताओं को दे रही है. इससे साफ है कि केईडीएल उपभोक्ताओं के साथ लूट खसोट कर रही है.
पढ़ेंःकोटा: जिला परिषद की मीटिंग में उठा खराब सड़कों का मुद्दा
वहीं उन्होंने कहा कि अब हम इसकी विस्तृत जांच करवाएंगे और इस कंपनी को मनमानी नहीं करने देंगे साथ ही अगर इस तरह की मनमानी कंपनी ने जारी रखी तो उसे वापस भी भेजा जाएगा. जिसके लिए हम ग्राउंड तैयार कर रहे हैं और इसकी गड़बड़ियों का पूरी विस्तृत जांच बना रहे हैं. क्योंकि कंपनी को हटाने के बाद वह कोर्ट में जाएगी.