कोटा. प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी आईआईएसटी तिरुवनंतपुरम में संचालित बीटेक और डुवल डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यहां एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में बी-टेक व डुएल डिग्री पाठ्यक्रमों का संचालन करता है. एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की यह प्रक्रिया आगामी 7-अक्टूबर तक जारी रहेगी. संस्थान द्वारा 8-अक्टूबर को आईआईएससी एडमिशन रैंक लिस्ट जारी कर दी जाएगी. वहीं 10-अक्टूबर से सीट अलॉटमेंट का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा.
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग हेतु 60-सीटें
देव शर्मा ने बताया कि संस्थान में बी-टेक एयरोस्पेस इंजीनियरिंग हेतु 60-सीटें, बी-टेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में भी 60-सीटें और डुएल-डिग्री पाठ्यक्रम में 20-सीटें उपलब्ध हैं. ईडब्ल्यूएस श्रेणी के स्टूडेंट नियमानुसार अतिरिक्त सीटों की भी व्यवस्था की गई हैं. उपरोक्त सीटों के लिए प्रवेश पात्रता जेईई एडवांस्ड-2020 के अंकों के आधार पर निर्धारित है.
पढ़ें:56 साल के हुए गोविंद सिंह डोटासरा, कार्यकर्ताओं को जन्मदिन पर ये खास काम करने को कहा...