राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : नगर निगम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी का बदला सिंबल, हंगामा - ruckus in municipal elections

कोटा नगर निगम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी की सिंबल ही बदल दिया गया जिस पर हंगामा हो गया. प्रत्याशी का सिंबल कंप्यूटर की जगह टीवी लिख दिया गया था. शिकायत के बाद उसे ठीक कराया गया.

Independent candidate's revenge symbol
निर्दलीय प्रत्याशी का बदला सिंबल

By

Published : Nov 1, 2020, 2:31 PM IST

कोटा.नगर निगम के दूसरे चरण के मतदान में कोटा दक्षिण के वार्ड 29 के एक निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र कुमार मालव का सिंबल कम्प्यूटर की जगह टीवी लिख दिया जिस पर प्रत्याशी ने पोलिंग बूथ पर जमकर हंगामा किया. इसके बाद पोलिंग पार्टी ने उसको टीवी की जगह कम्प्यूटर किया गया तब जाकर मामला शांत हुआ. हालांकि तब तक 20 फीसदी मतदान हो चुका था.

निर्दलीय प्रत्याशी का बदला सिंबल

नगर निगम के दूसरे चरण का मतदान रविवार को शुरू हुआ, जिसमें ऐसा वाकया हुआ कि पोलिंग बूथ में निर्दलीय प्रत्याशी का सिंबल ही बदल दिया गया. यह मामला वार्ड 29 का है जो कि नयागांव रोझड़ी में आता है. प्रत्याशी ने बाहर लगे सिंबल बोर्ड पर देखा कि उसका चुनाव चिह्न कम्प्यूटर की जगह टीवी लिखा हुआ है. इसपर उन्होंने हंगामा कर दिया. नाराजगी जताते हुए प्रत्याशी ने रिटर्निंग अधिकारी से बात की. इस पर अधिकारी को गलती का एहसास हुआ इस पर तुरन्त टीवी को काटकर कम्प्यूटर लिखा गया. तब जाकर मामला शांत हुआ.

यह भी पढ़ें:जोधपुर नगर निगम दक्षिण के लिए रविवार को होगी वोटिंग, 3 लाख से अधिक हैं वोटर

हालांकि मशीन में किसी तरह का कोई फेरबदल नहीं था. जनकारी के अनुसार कोटा दक्षिण के वार्ड 29 में करीब छः प्रत्याशी मैदान में है जिसमें एक निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र मालव को कम्प्यूटर सिंबल दिया गया था, जिसको पोलिंग पार्टी ने कम्प्यूटर की जगह गलती से टीवी कर दिया जिससे प्रत्याशी ओर उसके समर्थकों ने हंगामा कर दिया.

निर्दलीय प्रत्याशी का कहना है कि वार्ड 29 के एक मतदान केंद्र पर भाग संख्या एक व तीन में मेरा चुनाव चिन्ह ही गायब कर दिया गया. इसका कहीं भी उल्लेख नहीं किया गया है और जो बाहर सिंबल का पम्फलेट लगाया हुआ है उसमें भी कम्प्यूटर की जगह टीवी लिखा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details