कोटा.नगर निगम के दूसरे चरण के मतदान में कोटा दक्षिण के वार्ड 29 के एक निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र कुमार मालव का सिंबल कम्प्यूटर की जगह टीवी लिख दिया जिस पर प्रत्याशी ने पोलिंग बूथ पर जमकर हंगामा किया. इसके बाद पोलिंग पार्टी ने उसको टीवी की जगह कम्प्यूटर किया गया तब जाकर मामला शांत हुआ. हालांकि तब तक 20 फीसदी मतदान हो चुका था.
नगर निगम के दूसरे चरण का मतदान रविवार को शुरू हुआ, जिसमें ऐसा वाकया हुआ कि पोलिंग बूथ में निर्दलीय प्रत्याशी का सिंबल ही बदल दिया गया. यह मामला वार्ड 29 का है जो कि नयागांव रोझड़ी में आता है. प्रत्याशी ने बाहर लगे सिंबल बोर्ड पर देखा कि उसका चुनाव चिह्न कम्प्यूटर की जगह टीवी लिखा हुआ है. इसपर उन्होंने हंगामा कर दिया. नाराजगी जताते हुए प्रत्याशी ने रिटर्निंग अधिकारी से बात की. इस पर अधिकारी को गलती का एहसास हुआ इस पर तुरन्त टीवी को काटकर कम्प्यूटर लिखा गया. तब जाकर मामला शांत हुआ.