कोटा.कोटा शहर पुलिस बीते 10 दिनों से अपराधी असलम शेर खान चिंटू की तलाश सरगर्मी से कर रही थी. उसने गुरुवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में शुक्रवार को कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ ने मीडिया से बातचीत की.
उन्होंने बताया कि असलम शेर खान चिंटू को पुलिस ने दरा से ही गिरफ्तार किया है. उसके पास उस समय कोई हथियार नहीं था और वह किसी वाहन का इंतजार कर रहा था, ताकि भाग सके. इसके साथ ही आईजी रविदत्त गौड़ ने मीडिया से कहा कि जिस तरह से असलम शेर खान चिंटू के आशियाने में यूआईटी ने तोड़फोड़ की है. उसी तरह से जितने भी भगौड़े अपराधी हैं, उन पर भी ऐसी कार्रवाई होगी. साथ ही ऐसे सभी भगौड़े अपराधियों की पूरे रेंज में लिस्ट बनाई जा रही है. इन सब बदमाशों की संपत्ति भी कुर्क की जाएगी.
आईजी रविदत्त गौड़ ने यह भी कहा कि पूरी कोटा शहर की पुलिस बीते 10 दिनों से यही काम में जुटी थी. एसपी से लेकर कई एसएचओ इसके लिए जुटे हुए थे. असलम शेर खान चिंटू पर दबाव बढ़ने पर वह दिल्ली से भागकर मध्यप्रदेश चला गया था. साथ ही वहां से भवानीमंडी होता हुआ दरा आया था. वह नया ठिकाना झालावाड़ में बनाने की कोशिश में था. इसके पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया. फरारी के दौरान वह जयपुर सहित कई शहरों में रुका है.