राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बड़ी कार्रवाई : कोटा में फैक्ट्री पर छापा, करोड़ों रुपये की सिगरेट बरामद - कोटा स्वास्थ्य विभाग खबर

कोटा के रानपुर औद्योगिक क्षेत्र में सीएमएचओ व फूड सेफ्टी ऑफिसर की टीम ने एक फैक्ट्री के गोदाम पर छापा मारा. जहां पर करोड़ों रुपये की लागत की अवैध रूप से तैयार की जा रही सिगरेट मिली. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिगरेट व सिगरेट बनाने की कच्ची सामग्री को जब्त कर गोदाम को सीज कर दिया है.

fake cigarette factory raided, fake cigarette factory in Kota
नकली सिगरेट बनाने की फैक्ट्री पर छापा

By

Published : Oct 28, 2020, 8:23 PM IST

कोटा.राज्य सरकार के निर्देश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान छेड़ा हुआ है. इसके तहत रोज अलग-अलग जगह पर छापेमारी की जा रही है और घटिया व नकली खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को भी रानपुर औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री पर छापा मारकर अवैध सिगरेट का गोरखधंधा पकड़ा.

नकली सिगरेट बनाने की फैक्ट्री पर छापा

जानकारी के अनुसार बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर के नेतृत्व में फूड सेफ्टी ऑफिसर व पूरा चिकित्सा विभाग का अमला अनंतपुरा पहुंचा, जहां पर उन्होंने रानपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री पर छापा मारा. जहां पर करोड़ों रुपए की लागत की लाखों की मात्रा में अवैध रूप से सिगरेट तैयार की जा रही थी. कार्रवाई के बाद से ही सनसनी फैल गई.

अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से यह अवैध गोरखधंधा नकली सिगरेट बनाने का चल रहा था. इस अवैध सिगरेट बनाने के बाद अन्य प्रदेशों के साथ राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में इसे बेचा जा रहा था. इसके अलावा फैक्ट्री में 18 साल से कम उम्र के किशोर भी काम करते हुए मिले हैं. इस मामले में भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें-बांसवाड़ा में ACB की कार्रवाई, हेड कांस्टेबल 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फैक्ट्री में एक बड़ा गोदाम और है. जिसका भी लॉक खुलवा कर कार्रवाई की जाएगी और सिगरेट की गणना की जाएगी. इसके बाद ही कुल कितने करोड़ रुपये की जब्ती की गई है, इसकी जानकारी मिल पाएगी. हालांकि पूरे माल जब्त कर गोदाम को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीज कर दिया है और कार्रवाई की जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नकली सिगरेट जब्त की

जिस हिसाब से माल वहां पर मिला है, लाखों की संख्या में सिगरेट हैं, जो कि करोड़ों रुपए की आंकी जा रही हैं. फैक्ट्री में बड़ी संख्या में नकली सिगरेट बनाने की कच्ची सामग्री में मिली है, जिसमें तंबाकू व अन्य पदार्थ शामिल हैं. वहीं यहां दस्तावेजों में कई तरह की अनियमितताएं मिली हैं, जिसकी जांच की जा रही है. कार्रवाई के दौरान अनंतपुरा पुलिस भी मौके पर मौजूद रही. अधिकारियों का कहना है कि फूड सेफ्टी एक्ट और कोटपा अधिनियम के तहत इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details