राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा के रामगंजमंडी में 1008 दीपों की महाआरती से मना गणेश महोत्सव - मीणा समाज की खबर

कोटा के रामगंजमंडी में विनायक नवयुवक मंडल आनन्द विहार कालोनी ने चतुर्थ 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया. गणेश महोत्सव के अवसर पर बुधवार को सायं काल आनन्द विहार स्थित गणेश पांडाल पर हर वर्ष की भांति 1008 दीपकों से महाआरती का आयोजन किया गया.

kota news, ganesh mahaotsav, कोटा न्यूज, महा आरती

By

Published : Sep 12, 2019, 4:50 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा). विनायक नवयुवक मंडल आनन्द विहार कालोनी ने चतुर्थ 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया. गणेश महोत्सव के नवम् दिवस के अवसर पर बुधवार को सायं काल आनन्द विहार स्थित गणेश पांडाल पर हर वर्ष की भांति 1008 दीपकों से महा आरती का आयोजन किया गया. इस दौरान आनन्द विहार वासी महिलाएं अपने-अपने घरों से 11-11 दीपकों से सजी थालियां लेकर आई और महा आरती में भाग लिया.

रामगंजमंडी में 1008 दीपकों की महा आरती से मना गणेश महात्सव

बता दें कि महा आरती का दृश्य अत्यन्त मनोहरी था. महा आरती के बाद प्रसादी वितरण हुआ. वहीं सुकेत कस्बे के विनायक नवयुवक मंडल पाण्डाल में गणपति विसर्जन की पूर्व संध्या पर छप्पन भोग की झांकी का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

यह भी पढ़ें- 4 साल से सउदी अरब में फंसा राजस्थान का शख्स, सोशल मीडिया के जरिए PM से लगाई मदद की गुहार

आरती और पूजन के पश्चात छप्पन भोग की प्रसादी का वितरण किया गया. कस्बे के बड़ा मंदिर नवयुवक मंडल पंडाल में महा आरती के लिए KSSSI के अध्यक्ष नरेन्द्र काला, भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अखलेश मेड़तवाल, विधुत विभाग सहायक अभियंता संदीप मालवीय, एडवोकेट विशाल जैन सम्मिलित हुए.

मीणा समाज ने निकाला कलश यात्रा, साथ में स्नेह भाज भी आयोजित

वहीं चेचट कस्बे में मीणा समाज के लोगों की ओर से कलश यात्रा निकाली गई. मीणा समाज ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सप्ताजी का कार्यक्रम हुआ. इल दौरन पूर्व छात्रसंघ अशोक कुमार मीणा और कार्यक्रम संयोजक राकेश कुमार मीणा ने बताया कि मंगलवार की रात में मीणा समाज के हताई में मंदिर पर जागरण का कार्यक्रम हुआ. इसके बाद बुधवार को सुबह भगवान का अभिषेक कर हवन किया गया. उसके बाद कलश यात्रा के लिए बोलियां लगाई गई.

मीणा समाज ने निकाला कलश यात्रा

यह भी पढ़ें- अजमेरः बच्चा चोरी करते महिला को रंगे हाथों पकड़ा...पुलिस ने बताया मानसिक रोगी

इस बीच मीणा समाज हताई चौक के मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई, जिसमें युवा भजनों की धुन पर नाचते हुए चल रहे थे. साथ में दो घुड़सवार ध्वज पताका लेकर चल रहे थे. मीणा मोहल्ला से कलश यात्रा मेन बस स्टैंड शीतला चौक, पुराना थाना मेन बाजार होते हुए मीणा मोहल्ला तक पहुंची. जहां अतिथियों का सम्मान किया गया. उसके बाद मंदिर में समाज के हजारों लोगों ने स्नेह भोज का आंनद प्राप्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details