सांगोद (कोटा). जिले के सांगोद में शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. वहीं, समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हीरालाल नागर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी है. जिस पर चढ़ते हुए छात्र नेताओं को सामाजिक कार्यों के हित में कार्य करने होते हैं.
वहीं, हीरा लाल नागर ने वर्तमान विधायक भरत सिंह पर भी आरोप लगाया और कहा कि क्षेत्र के विधायक ने आज तक महाविद्यालय की सुध नहीं ली. विद्यार्थियों की मांग पर उप प्रधान नंदकिशोर मालव ने मुख्य सड़क से कॉलेज तक सड़क, वाहन पार्किंग, खेल मैदान समेत कई कार्यो के लिए आठ लाख रुपए स्वीकृति की घोषणा की.