राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में गैस सिलेंडर में लगी आग, एक ही परिवार के 7 सदस्य झुलसे - कोटा में गैस सिलेंडर में आग की खबर

कोटा के रामगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में गैस सिलेंडर में आग लगने से कई लोग झुलस गए हैं. जिसके बाद सभी घायलों को रामगंजमंडी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

fire in gas cylinder,kota news, आठ लोग झुलसे, कोटा न्यूज

By

Published : Sep 4, 2019, 2:23 AM IST

रामगजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी थाना क्षेत्र में खैराबाद ग्राम पंचायत स्थित एक मकान में गैस सिलेंडर में आग लग गई. जिससे एक ही परिवार के 7 लोग झुलस गए. जिसके बाद सभी घायलों को रामगंजमंडी अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार कर सभी घायलों को झालावाड़ अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

गैस सिलेंडर में लगी आग, एक ही परिवार के 7 सदस्यों सहित एक अन्य भी झुलसे

घायल शाकिर ने बताया कि घर पर गैस सिलेंडर लाया और जब गेस सिलेंडर को गैस चूल्हे से लगाया और गेस चालू किया तो चालू नहीं हुआ. तभी गैस एजेंसी पर काम करने वाले बंटी को बुलाकर दिखाया गया. उसने कहा कि सिलेंडर से एयर आ रही होगी. जैसे ही एयर निकाल कर गैस को चालू किया, तो गैस के साथ ही सिलेंडर ने आग पकड़ ली और घर पर मौजूद सभी परिवार के सदस्य आग में झुलस गए.

यह भी पढ़ें- केंद्र के नए व्हीकल एक्ट को गहलोत सरकार की ना...परिवहन मंत्री ने कहा- हम खुद तय करेंगे कितना वसूला जाएगा जुर्माना

बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन बच्चे, एक महिला और तीन पुरुष झुलस कर घायल हो गए हैं. जिसमे अल्लानुर पिता मंदक खां उम्र 60 वर्ष, शकीना पति अल्लानुर उम्र 45 वर्ष, शाकिर पिता अल्लानुर उम्र 25 वर्ष, महरान पिता अहमद रजाक उम्र 28 वर्ष, जेक पिता मेहरान उम्र 8 वर्ष, फरान पिता मेहरान उम्र 10 वर्ष, अलवीरा पिता शाकिर उम्र 4 साल और बंटी गुर्जर पिता दुर्गालाल उम्र 30 साल शामिल हैं. जिन्हें निजी वाहनों की मदद से रामगंजमंडी अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार कर सभी को झालावाड़ अस्पताल रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details