कोटा: सुल्तानपुर (Sultanpur) थाना इलाके के बाक्या गांव में एक परिवार के साथ दबंगों की मारपीट (Dabang Attacks) का मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला की मौत भी हो गई. दबंगों ने घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की. जिसमें एक 34 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मृतक का अनोख बाई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि जब गांव में मारपीट हुई थी तो उसकी सूचना भी परिजनों ने पुलिस को दी थी.
SC/ST के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने देर रात को ही इस मामले में मुकदमा महिला के पर्चा बयान के आधार पर दर्ज किया. उसके साथ एससी/एसटी (SC/ST Act) की धाराएं जोड़ी गई हैं. दावा किया जा रहा है कि पीड़ित परिवार की रिपोर्ट के आधार पर ठोस और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए भी टीम दबिश दे रही है. हालांकि परिजनों का यह भी कहना है कि पुलिस ने इस मामले में कुछ घंटे की देरी कर दी.
पुलिस अपनी जीप से ही उसे नजदीकी अस्पताल लेकर गई थी, लेकिन नजदीकी अस्पताल में भी एंबुलेंस की सुविधा उन्हें उपलब्ध नहीं हो पाई. ऐसे में निजी वाहन से ही कोटा लेकर आए थे जहां पर अनोख बाई ने दम तोड़ दिया.
क्या है पूरा मामला?
मामले के अनुसार सुल्तानपुर (Sultanpur) थाना इलाके के बाक्या गांव में रहने वाले राजेंद्र के साथ सोमवार शाम को उसके घर के पड़ोस में ही रहने कुछ लोगों ने मारपीट की. वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पत्नी अनोख बाई को जब पता चला तो उसने पड़ोसियों संग गाली गलौज की.