कोटा. जिले के एमबीएस अस्पताल में गोरखपुर निवासी सोलह साल की काजल पिछले दो माह से कमर के बायीं तरफ दर्द से परेशान थी. जिसकी वजह से उसने गोरखपुर में नीजी और सरकारी चिकित्सालय में इलाज करवाया, लेकिन उसकी तकलीफ़ में सुधार न आकर उलटा उसके दोनों पेरों में कमजोरी आ गई.
इसके बाद काजल ने गोरखपुर में पैरों की MRI की जांच करवाई. जब इसकी एमआरआई की जांच कोटा के डॉक्टर को दिखाई, तो उन्होंने तुरंत एबीएस अस्पताल में भर्ती कर गत शनिवार को उसका सफल ऑपरेशन किया. अब वह दो महीने में चलने लग जाएगी. एमबीएस के न्यूरो विभाग के सह आचार्य डॉ.एस एन गौतम ने बताया कि MRI की जांच में उसके स्पाइन में D11 से लेकर L3 तक ट्यूमर के होने का पता चला जो की नसों को दबाए हुआ था. जिसकी वजह से पेरों में कमज़ोरी आ गई थी.