राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा के डॉक्टर ने गोरखपुर की काजल को दी नई जिंदगी - कोटा एमबीएस अस्पताल खबर

कोटा के एमबीएस अस्पताल के डॉक्टर ने गोरखपुर की काजल को एक नई जिंदगी दी है. काजल को कमर में ट्यूमर हो जाने की वजह से वह लगभग दोनों पैरों से अपाहिज हो चुकी थी.

कोटा लेटेस्ट न्यूज, कोटा मेडिकल अस्पताल खबर, kota news, kota latest hindi news
कोटा लेटेस्ट न्यूज, कोटा मेडिकल अस्पताल खबर, kota news, kota latest hindi news

By

Published : Dec 20, 2019, 8:05 PM IST

कोटा. जिले के एमबीएस अस्पताल में गोरखपुर निवासी सोलह साल की काजल पिछले दो माह से कमर के बायीं तरफ दर्द से परेशान थी. जिसकी वजह से उसने गोरखपुर में नीजी और सरकारी चिकित्सालय में इलाज करवाया, लेकिन उसकी तकलीफ़ में सुधार न आकर उलटा उसके दोनों पेरों में कमजोरी आ गई.

कोटा के डॉक्टर का सफल ऑपरेशन

इसके बाद काजल ने गोरखपुर में पैरों की MRI की जांच करवाई. जब इसकी एमआरआई की जांच कोटा के डॉक्टर को दिखाई, तो उन्होंने तुरंत एबीएस अस्पताल में भर्ती कर गत शनिवार को उसका सफल ऑपरेशन किया. अब वह दो महीने में चलने लग जाएगी. एमबीएस के न्यूरो विभाग के सह आचार्य डॉ.एस एन गौतम ने बताया कि MRI की जांच में उसके स्पाइन में D11 से लेकर L3 तक ट्यूमर के होने का पता चला जो की नसों को दबाए हुआ था. जिसकी वजह से पेरों में कमज़ोरी आ गई थी.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर: गर्भ में पल रहे बच्चों की लिंग जांच करवाने वाले एक साल से फरार चल रहे 2 दलाल गिरफ्तार

यह ट्यूमर स्पाइन से बाहर आकर रिटरोपेरीटोनीयल स्पेस में फैल रहा था और काफी बड़ा हो (लगभग 8*8*7 cm) गया था. जो बाए तरफ के गुर्दे को ऊपर ओर बाहर की ओर खिसक चुका था और शरीर की मुख्य धमनी जिसको ऐओटा कहते हैं, बाएं गुर्दे के बीच में बढ़ रहा था. मरीज़ को गोरखपुर में ऑपरेशन की सलाह दी परंतु, खतरा अधिक होने ओर ख़र्चा ज्यादा होने की वजह से मरीज़ को रिश्तेदार कोटा ले आए. मरीज़ को देखने के बाद ऑपरेशन के लिए Mbs हास्पिटल में भर्ती कर लिया ओर गत शनिवार को उसका ऑपरेशन किया ऑपरेशन चार घंटे चला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details