कोटा संभाग की 308 किलोमीटर लंबी 41 सड़कें होगी दुरस्त, PWD को PMGSY से मिले 175 करोड़ रुपए
कोटा संभाग की 41 सड़कों के नवीनीकरण के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 175.22 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. इसमें 308 किलोमीटर लंबी सड़कों को सुधारा जाएगा.
कोटा संभाग की सड़कों का नवीनीकरणओ
By
Published : Jun 18, 2020, 5:12 PM IST
|
Updated : Jun 18, 2020, 7:45 PM IST
कोटा. सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन सड़कों का नवीनीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू होगा. इसके लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 175.22 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. इसमें 308 किलोमीटर लंबी सड़कों को सुधारा जाएगा. यह सड़कें कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ जिले की 41 ग्रामीण सड़कें हैं.
वहीं कोटा जोन के पीडब्ल्यूडी के एडिशनल चीफ इंजीनियर सुरेश कुमार बैरवा का कहना है कि इन सड़कों के काम के लिए निविदा जारी कर दी गई है. वहीं 19 जुलाई को यह निर्णय लिया जाएगा. उसके बाद काम शुरू हो जाएंगे. इसके अलावा कोटा जिले में करीब 35 किलोमीटर सड़कों का भी नवीनीकरण 8 करोड़ रुपए से होगा. इन सड़कों के नवीनीकरण के लिए नाबार्ड ने पैसा जारी किया है. जो कि आरआईडीएफ के जरिए जारी हुआ है.
कोटा संभाग की 41 सड़कों का होगा निवीनीकरण
पीएमजीएसवाई के तहत कोटा जिले में 9 सड़कों का नवीनीकरण: - इटावा, पीपल्दा, करवर और खातोली - स्टेट हाईवे 70 से दौलतपुरा, अयानी, लुहावद, लक्ष्मीपुरा, दुर्जनपुरा - ढाबादेह, कुदायल, कुंभकोट, लखारिया, उपाधीपुर रोड झालावाड़ बॉर्डर तक - रामगंजमंडी से जुल्मी रोड - स्टेट हाईवे 9ए से जुल्मी रोड वाया धरनावदा जगपुरा देवली खुर्द - स्टेट हाईवे 37ए से तकावदा वाया नरपतखेड़ी - बुढ़ादीत टू कुमला वाया सूरज टेंपल - स्टेट हाईवे 70 से मेजर डिस्टिक रोड 184 वाया जालिमपुरा हरिपुरा - नेशनल हाईवे 27 चौथ माता मंदिर वाया ताथेड़, खेड़ा रसूलपुर
नाबार्ड की स्वीकृति से कोटा जिले में 12 सड़कें सुधरेगी - बालापुरा खजूरना वाया बनियानी - चंद्रसेल से मानस गांव - जुल्मी से सोमेश्वर महादेव रोड - डुंगरली से फुसोद रोड - झालावाड़ रोड से थोलपुरा - सुल्तानपुर भौरा रोड से कालारेवा तक - कनवास, आवा, देवली, दीगोद, निमोदा हरिजी, छिपड़दा - एप्रोच रोड से डांगावाद - रेलवे फाटक से गुमानपुरा - एप्रोच रोड से कोटसुवा - एप्रोच रोड से खेड़ली तंवरान - एप्रोच रोड से उम्मेदपुरा