राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सभी 78 स्टेशनों पर 10 रुपये में मिलेंगे प्लेटफार्म टिकट, कोटा मंडल रेलवे ने दाम घटाए - 10 रुपये में मिलेंगे प्लेटफार्म टिकट

कोटा मंडल रेलवे (Kota Divisional Railway) ने प्लेटफॉर्म टिकटों के दाम घटा दिए हैं. ऐसे में अब सभी स्टेशनों पर 10 रुपये में प्लेटफार्म टिकट (platform tickets in 10 rupees) मिलेंगे. कोरोना संक्रमण के दौरान स्टेशनों पर भीड़ न एकत्र हो इसलिए प्लेटफॉर्म टिकटों के दाम में बढ़ोतरी की गई थी.

Kota Divisional Railway, platform tickets in 10 rupees
10 रुपये में मिलेंगे प्लेटफार्म टिकट

By

Published : Dec 3, 2021, 8:20 PM IST

कोटा. कोटा मंडल रेलवे (Kota Divisional Railway) ने प्लेटफार्म टिकट के दाम में कमी कर दी है. अब सभी स्टेशनों पर 10 रुपए में प्लेटफॉर्म टिकट (platform tickets in 10 rupees) मिलेगा. स्टेशन पर अपने यात्री को ड्रॉप करने और रिसीव करने वाले व्यक्तियों को इससे राहत मिलेगी.

कॉविड-19 के चलते रेलवे काफी कम ट्रेनों को संचालित कर रहा था, लेकिन अब पहले की तरह ही रेलवे ने अपनी ट्रेनों को संचालन शुरू कर दिया है. अधिकांश ट्रेनें पटरी पर दौड़नी शुरू हो गईं हैं. कोविड-19 के चलते स्टेशनों पर भीड़ का दबाव कम करने और यात्रियों में संक्रमण रोकने के लिए प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ा दिए गए थे, लेकिन अब कोटा मंडल रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट के दाम में फिर से कमी (Kota Divisional Railway reduced platform tickets price) कर दी है. अब सभी स्टेशनों पर 10 रुपए में प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगा.

पढ़ें.राजस्थान में ओमीक्रोन का शक : द. अफ्रीका से दुबई होते हुए जयपुर लौटा था परिवार..4 सदस्यों समेत 9 लोग कोरोना संक्रमित, RUHS में रखा

स्टेशन पर अपने यात्री को ड्रॉप करने और रिसीव करने वाले व्यक्तियों को महंगा प्लेटफॉर्म टिकट नहीं खरीदने पड़ेंगे. कोटा रेल मंडल (Kota Divisional Railway) के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि कोटा मण्डल के बूंदी, शामगढ़, भवानीमण्डी, रामगंजमण्डी, कोटा जंक्शन, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, हिण्डौनसिटी व भरतपुर रेलवे स्टेशनों पर 20 रुपए की दर से प्लेटफार्म टिकट की बिक्री की जा रही थी, उसे तत्काल प्रभाव से 10 रुपए कर दिया गया है. कोरोना के पहले कोटा मंडल के 78 रेलवे स्टेशनों पर पहले से ही प्लेटफार्म टिकट की दर 10 रुपए थी. अब फिर प्लेटफार्म टिकट के दाम 10 रुपए होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details