राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बारिश का 'कोटा' पूरा : जुलाई के आखिरी 10 दिनों में बरसा 300 MM पानी...कोटा बैराज के गेट खोलने पड़े - weather department

कोटा जिले में बारिश में देरी के चलते किसानों की बुवाई जरूर प्रभावित हुई, लेकिन जुलाई माह का औसत बारिश का कोटा पूरा हो गया है. बल्कि जुलाई महीने में औसत से 24 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है.

बारिश का 'कोटा' पूरा
बारिश का 'कोटा' पूरा

By

Published : Aug 2, 2021, 12:20 PM IST

कोटा. बारिश ने जुलाई महीने के आखिरी 10 दिन में जमकर बरस कर औसत बारिश का कोटा पूरा कर लिया है. जुलाई महीने में औसत बारिश से 25 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है.

मानसून के 2021 के सीजन में अब तक 11 फ़ीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. जबकि इसी साल जून महीने में औसत से आधी ही बारिश हुई थी. जुलाई माह में 335.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि औसत 269 मिलीमीटर है. जुलाई के अंतिम 10 दिनों में ही 300 एमएम से ज्यादा बारिश हुई है.

इस साल बारिश के चलते पहली बार कोटा बैराज के भी गेट खोले गए हैं. बैराज के जलस्तर को मेंटेन रखने के लिए 5000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. हालांकि यह सामान्य निकासी जैसी ही है.

जिले के नदी नाले बीते 4 दिनों से हो रही बारिश के कारण उफान पर हैं. कई गांव में खेतों में पानी भरा हुआ है. यह सोयाबीन की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है. जवाहर सागर और कोटा बैराज के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के चलते पानी की आवक भी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश का रिकॉर्ड देखा जाए तो जून और जुलाई दोनों महीनों में औसत बारिश से 11 फ़ीसदी ज्यादा बारिश हुई है. अभी तक हुई बारिश के मुताबिक जून और जुलाई में जहां कोटा जिले में 345 मिलीमीटर बारिश का औसत रिकॉर्ड है, उसके मुकाबले करीब 382.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

पढ़ें- बारिश बनी आफत : अलवर में 3 घंटे हुई झमाझम बारिश, बीच नदी में फंसा ट्रक, पुराना भवन गिरा

19 जुलाई के बाद अब तक हुई 300 एमएम बारिश

कोटा जिले में मानसून 19 जुलाई के बाद ही सक्रिय हुआ है. यहां 19 जुलाई को 61 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी. इसके बाद में लगातार बारिश का दौर चला. 19 जुलाई के बाद ही 310.1 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. जबकि इससे पहले जून और जुलाई में मानसून में महज 72.3 एमएम बारिश हुई थी.

दिन और रात के तापमान में 3 डिग्री का अंतर

बीते 24 घंटों से लगातार कोटा में रुक-रुक कर बारिश का क्रम जारी है. कभी तेज बारिश और कभी बूंदाबांदी हो रही है, लेकिन बारिश थमी नहीं है. इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी 24 से 28 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच में बना हुआ है.

आज का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो कि कल से महज 0.1 डिग्री सेल्सियस कम है. जबकि रविवार का अधिकतम तापमान 27.8 था, जबकि शनिवार को 27.6 था. इसमें 0.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. दिन और रात के तापमान में महज 3 डिग्री का अंतर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details