कोटा. जिले में कोरोना रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में कोटा उत्तर की महापौर मंजू मेहरा और कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए सभी विभागों को सक्रियता के साथ भागीदारी निभाते हुए टीम भावना के साथ कार्य करना होगा. जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर लोगों को जागरूक करने एवं सुविधाओं के विस्तार में सभी अधिकारी स्वप्रेरणा से कार्य करें.
पढ़ें:बड़ी राहत: राज्य कर्मचारियों को Corona संक्रमित होने पर मिलेगा Special Leave...
जिला कलेक्टर ने सर्दी के मौसम के मद्देनजर लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे समय में जागरूकता और सतर्कता ही सबसे ज्यादा प्रभावशाली है. ऐसे में आम नागरिकों को समझाना होगा कि कोरोना अभी गया नहीं है, बिना मास्क के घरों से बाहर नहीं निकले और अनावश्यक भ्रमण नहीं करें.उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज और एमबीएस अस्पताल सहित विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए जांच के दौरान गाइडलाइंस की पालना की जाए. साथ ही जिलेभर के स्वास्थ्य केन्द्रों पर दी जा रही सुविधाओं की विस्तृत रूप से समीक्षा की. उन्होंने कोरोना रोगियों के लिए बनाए गए विशेष वार्ड में ऑक्सीजन की उपलब्धता, साफ-सफाई एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी लेकर निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए.
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने नगर निगम एवं नगर विकास न्यास के अधिकारियों को मास्क, जागरूकता के लिए फ्लैक्स, पंपलेट और पोस्टर का वितरण करने के लिए कहा. कोरोना पॉजिटिव रोगी के क्षेत्रों में निरन्तर सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए. नगर निगम दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल ने आम लोगों की जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार रथों को क्षेत्र में निरंतर जारी रखने, निजी अस्पतालों में भी कोरोना रोगियों की जांच की मॉनिटरिंग करने की बात कही. नगर निगम उत्तर की महापौर मंजू मेहरा ने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर अलग-अलग क्षेत्रों में स्वप्रेरणा से आम लोगों को कोरोना गाईडलाइंस की पालना के लिए सचेत करें. कचरा संग्रहण वाहनों से प्रचार-प्रसार के साथ स्थानीय सामाजिक व्यापारिक संगठनों का भी सहयोग लेकर कोरोना बचाव की जानकारी दें.