राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: दंपती पर चाकू से हमले का मामला, जनप्रतिनिधियों ने SP से की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - Kota News

कोटा में एक दंपती पर हमला करने के मामले में अखिल भारतवर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही 3 दिन में आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

दंपती पर चाकुओं से हमला, कोटा न्यूज, Kota News, Couple attacked with knives
आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Nov 14, 2020, 9:08 PM IST

कोटा.जिले के इटावा क्षेत्र के बारां-एमपी-बड़ौदा मार्ग पर शुक्रवार रात अज्ञात हमलावरों ने बड़ौदा की ओर से मांगरोल जा रहे दंपती पर चाकू से हमला कर दिया था. इस हमले में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को मांगरोल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर पत्नी नीलिमा गौतम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. वहीं पति गोपाल गौतम की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना को लेकर शनिवार को अखिला भारतवर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा.

बता दें, कोटा के बंबोरी कला निवासी गोपाल गौतम अपनी पत्नी नीलिमा गौतम के साथ शुक्रवार को मध्य प्रदेश के बड़ौदा से गांव लौट रहे थे. इसी दौरान मध्य प्रदेश सीमा पार करते ही अज्ञात लोगों ने दंपती पर हमला कर दिया. गोपाल गौतम पर चाकू से हमला करने के बाद बदमाशों ने उनकी पत्नी को जंगल में ले जाकर उसके ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया. इस घटना को लेकर गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज में आक्रोश व्याप्त है.

ये पढ़ें:नागौर में व्यवसायी से 22 लाख की लूट, लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस

शनिवार को कोटा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को समाज के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. इस पर पुलिस अधीक्षक ने 3 दिनों में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर 3 दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो समाज पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details