कोटा.जिले के इटावा क्षेत्र के बारां-एमपी-बड़ौदा मार्ग पर शुक्रवार रात अज्ञात हमलावरों ने बड़ौदा की ओर से मांगरोल जा रहे दंपती पर चाकू से हमला कर दिया था. इस हमले में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को मांगरोल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर पत्नी नीलिमा गौतम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. वहीं पति गोपाल गौतम की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना को लेकर शनिवार को अखिला भारतवर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा.
बता दें, कोटा के बंबोरी कला निवासी गोपाल गौतम अपनी पत्नी नीलिमा गौतम के साथ शुक्रवार को मध्य प्रदेश के बड़ौदा से गांव लौट रहे थे. इसी दौरान मध्य प्रदेश सीमा पार करते ही अज्ञात लोगों ने दंपती पर हमला कर दिया. गोपाल गौतम पर चाकू से हमला करने के बाद बदमाशों ने उनकी पत्नी को जंगल में ले जाकर उसके ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया. इस घटना को लेकर गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज में आक्रोश व्याप्त है.