कोटा. शहर में पिछले दिनों से सिटी बसों के ठेकेदारों का भुगतान अटका होने से सिटी बसे बंद कर दी गई है. जिसको लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
बता दें कि कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में प्रदर्शन किया. पहले निगम आयुक्त के कक्ष के बाहर बैठ कर नारेबाजी की जब आयुक्त वासुदेव मालावत नहीं मिले तो कांग्रेस कार्यकर्ता उपायुक्त कीर्ति राठौड़ से मिले और उनको सिटी बसे चालू करवाने की मांग को रखते हुए जल्द सिटी बस चालू करवाने के लिए ज्ञापन दिया और कहा कि अगर जल्द सिटी बसे शहर की सड़कों पर नही चली तो आगे उग्र प्रदर्शन होगा. कांग्रेस नेता कुंदन चिता का कहना है कि यह प्रदर्शन सरकार के खिलाफ नही है, बल्कि सरकार को जागृत कर रहे है, कि आप तुरंत प्रभाव से इनका पेमेंट करे ताकि सिटी बसे चलने से जनता को राहत मिले.