कोटा.पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस की महिला मोर्चा की ओर से कोटा में प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व कोटा उत्तर की महापौर और महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष मंजू मेहरा ने किया. कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता नयापुरा से ऊंट गाड़ी पर सवार होकर रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. इस दौरान उनके साथ सिलेंडर, चूल्हा और खाना बनाने के बर्तन भी थे.
पढ़ें:पाली: महंगाई को लेकर कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, सड़क पर बनाई चाय
कलेक्ट्रेट पर पहुंचते ही कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कोटा उत्तर की महापौर मंजू मेहरा ने अपने सिर पर सिलेंडर रखकर भी विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. उनका साफ कहना है कि लगातार गैस के दाम सरकार बढ़ाए जा रहे हैं. ऐसे में आम आदमी के तो घर की रसोई का चूल्हा जलना ही मुश्किल हो गया है.
कोटा में कांग्रेस की महिला मोर्चा ने किया विरोध प्रदर्शन कोटा उत्तर की महापौर मंजू मेहरा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं. इसलिए ऊंट गाड़ी को लेकर प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. साथ ही स्थिति हर घर की ऐसी हो गई है कि वहां पर चूल्हा जलाने के लिए राशि कम पड़ने लगी है. कोरोना काल में हर घर की आमदनी घट गई है. लोगों का घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है. इससे उलट सरकार महंगाई को नहीं रोक पा रही है. कांग्रेस के शासन में जहां 350 रुपये में एक सिलेंडर मिला करता था, अब उसका दाम बढ़कर 840 रुपये हो गया है.
पढ़ें:जयपुरः चाकसू में महिला कांग्रेस का केंद्र के खिलाफ बढ़ती महंगाई पर हल्ला बोल प्रदर्शन, निकाला पैदल मार्च
महापौर मंजू मेहरा ने कहा कि हालात ऐसे हैं कि 3 गुना महंगाई महज 7 साल में बढ़ा दी गई हैं. केंद्र की मोदी सरकार आम जनता का गला दबाने की कोशिश कर रही है. महंगाई उनके काबू में नहीं है. पेट्रोल डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं, ऐसे में अगर सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं किए तो वो आंदोलन के लिए दिल्ली तक कूच करेंगे.