राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: कामर्स कॉलेज में हंगामा, एबीवीपी और एनएसयूआई छात्र हुए आमने-सामने...वॉटर कूलर की लगाई पट्टिका तोड़ी - वॉटर कूलर की पट्टिका तोड़ी

कोटा के गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. वाटर कूलर की अनावरण पटि्टका लगाने को लेकर एबीवीपी व एनएसयूआई के छात्रों के बीच विवाद चल रहा था. शुक्रवार को एबीवीपी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने वाटर कूलर की अनावरण पट्टिका लगाने पर उसे तोड़ दिया गया. जिस पर कालेज परिसर में जमकर हंगामा हुआ. बाद में जवाहर नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया. वहीं कॉलेज प्रशासन ने जांच कमेटी बनाने की बात कही है.

dispute between abvp and nsui students, वॉटर कूलर की पट्टिका तोड़ी
कोटा के गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज में हंगामा

By

Published : Feb 5, 2021, 9:03 PM IST

कोटा. एजुकेशन सिटी कोटा का गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज इन दिनों वाटर कूलर की लोकार्पण पट्टिका को लेकर छात्र संगठनों में जंग का मैदान बना हुआ है. पिछले 2 दिनों से लोकार्पण पट्टिका लगाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के छात्रों के बीच विवाद से कॉलेज परिसर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

कोटा के गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज में हंगामा

शुक्रवार को एबीवीपी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पुलकित गहलोत ने कॉलेज परिसर में कोटा दक्षिण विधानसभा के विधायक संदीप शर्मा की ओर से भेंट किए गए वाटर कूलर की पूर्व कार्यकारिणी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव के नाम की लोकार्पण पट्टिका कॉलेज प्रशासन की अनुमति के बिना ही लगा दी. इसे अज्ञात लोगों ने आज तोड़ दिया.

पढ़ें:जयपुर के एडिशनल डीसीपी को भरतपुर पुलिस ने पीटा, जबरन जीप में बैठाया...पीड़ित अधिकारी ने की उच्चाधिकारियों से शिकायत

इस बारे में सूचना मिलने पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पुलकित गहलोत और उसके समर्थकों ने कॉलेज में लगे अन्य छात्र संगठनों व छात्र नेताओं के पोस्टर फाड़ दिए. कॉलेज प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पुलकित गहलोत और उसके समर्थकों ने एनएसयूआई के छात्र नेताओं पर लोकार्पण पट्टिका को तोड़ने का आरोप लगाया. इस मामले को लेकर दोनों छात्र संगठन के छात्र नेता आज आमने-सामने हो गए. सूचना मिलने पर जवान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जो कॉलेज परिसर में तनावपूर्ण स्थिति बनी थी. उसे काबू में करते हुए छात्र नेताओं को अलग-थलग किया गया. इधर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पुलकित गहलोत ने अपने समर्थकों के साथ नवनियुक्त प्राचार्य और कॉलेज प्रशासन से मांग की है कि लोकार्पण पट्टी तोड़ने के मामले की जांच कराई जाए.

वहीं एनएसयूआई के पदाधिकारी व पूर्व छात्र संघ महासचिव साहिल खान ने कहा है कि लोकार्पण पट्टीका बिना कॉलेज प्रशासन की अनुमति के कार्यकाल खत्म होने पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के द्वारा लगाई गई थी. पट्टीका किसने तोड़ी इससे एनएसयूआई का कोई लेना देना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details