कोटा.शहर में रैन बसेरों का निरीक्षण करने निकले जिला कलेक्टर ने एमबीएस अस्पताल और जेकेलोन अस्पताल के रैन बसेरे देखे. इनमें कमियों को देख नगर निगम के अधिकारियों पर नाराजगी जताई. वहीं जेकेलोन अस्पताल के बाहर स्थाई रैन बसेरे में कलेक्टर ने लोगों से हालात जाना.
बता दें कि जिला कलेक्टर ओम कसेरा ने रैन बसेरे में खिड़कियों के टूटे हुए कांच बदलवाने के निर्देश दिए. वहीं पास में बने सुलभ काम्प्लेक्स को 10 बजे बंद करने पर कर्मचारी को फटकार लगाई. कलेक्टर ने बताया कि शहर में नगर निगम द्वारा पांच स्थाई रैन बसेरे और पांच अस्थाई रैन बसेरे संचालित हैं, जिसमें जेकेलोन रैन बसेरे में कमियों को दूर करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि पास ही सुलभ शौचालय को 10 बजे बंद करने पर कर्मचारी को 24 घंटे खुला रखने के निर्देश दिए हैं.