राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

MBS अस्पताल के रैन बसेरों में कलेक्टर गए तो सोते मिले कर्मचारियों को लगाई फटकार, स्कूलों के टाइम भी बदले - जिला कलेक्टर ओम कसेरा

कोटा में सर्दी के तीखे तेवर के चलते जिला कलेक्टर ने मंगलवार को रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया. जहां एमबीएस अस्पताल में रैन बसेरे में कर्मचारी सोते हुए मिलने पर कलेक्टर ने फटकार लगाई.

Kota collector inspects night shelters, कोटा कलेक्टर ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण, kota news, कोटा न्यूज, जिला कलेक्टर ओम कसेरा , District Collector Om Kasera
कोटा कलेक्टर ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण

By

Published : Dec 18, 2019, 7:57 AM IST

कोटा.शहर में रैन बसेरों का निरीक्षण करने निकले जिला कलेक्टर ने एमबीएस अस्पताल और जेकेलोन अस्पताल के रैन बसेरे देखे. इनमें कमियों को देख नगर निगम के अधिकारियों पर नाराजगी जताई. वहीं जेकेलोन अस्पताल के बाहर स्थाई रैन बसेरे में कलेक्टर ने लोगों से हालात जाना.

कोटा कलेक्टर ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण

बता दें कि जिला कलेक्टर ओम कसेरा ने रैन बसेरे में खिड़कियों के टूटे हुए कांच बदलवाने के निर्देश दिए. वहीं पास में बने सुलभ काम्प्लेक्स को 10 बजे बंद करने पर कर्मचारी को फटकार लगाई. कलेक्टर ने बताया कि शहर में नगर निगम द्वारा पांच स्थाई रैन बसेरे और पांच अस्थाई रैन बसेरे संचालित हैं, जिसमें जेकेलोन रैन बसेरे में कमियों को दूर करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि पास ही सुलभ शौचालय को 10 बजे बंद करने पर कर्मचारी को 24 घंटे खुला रखने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ेंःस्पेशल रिपोर्ट: जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में अबतक हुई जांच पर एक नजर

सर्दी के तीखे तेवर से स्कूलों के समय में किया परिवर्तन...

जिला कलेक्टर ने बताया कि सर्दी को देखते हुए सात दिनों के लिए प्राइवेट और सरकारी स्कूलों का समय 9.30 बजे का किया है. जिला कलेक्टर ने फुटपाथों पर सो रहे लोगों से आग्रह किया है कि आप सभी के रैन बसेरों की व्यवस्था की हुई है, कोई भी फुटपाथों पर ना सोये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details