कोटा. कोरोना संक्रमण ने पूरे देश को हिला के रख दिया. देश प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोटा में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के कोटा में अभी तक कुल 221 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं, वहीं 9 की मौत हो गई.
इसको देखते हुए शहर के कई हिस्सों में कर्फ्यू लगा हुआ है. जिसका जायजा लेने के लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर ओम कसेरा और शहर एसपी गौरव यादव ने कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और वहां के हालात जाने. इसके साथ ही कैथूनीपोल थाने में अधिकारियों संग बैठक कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए.