कोटा.शहर में नगरीय परिवहन की बसों को संचालित कर रही आर्य ट्रांस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को भुगतान नहीं मिलने के कारण उसने एक बार फिर बसों का संचालन कम कर दिया है. अब 24 में से केवल पांच बसें ही सड़कों पर चल रही हैं. यह बसें केवल पांच रूट पर संचालित हो रही हैं. जबकि पहले 10 रूटों पर बसें संचालित होती थी. इससे सीधा खामियाजा आम जनता और इन बसों में सफर करने वाले लोगों को उठाना पड़ रहा है.
जबकि नगर निगम के अधिकारी बसों के बंद होने की जानकारी से अनभिज्ञ है. अधिकारियों का कहना है उन्हें फिलहाल जानकारी नहीं है, कितनी बसें सड़कों पर संचालित हो रही हैं. जानकारी के अनुसार कोटा नगरीय परिवहन निगम की 24 बसें दस रूटों पर संचालित होती है, लेकिन केवल पांच ही बसें रूटों पर संचालित हो रही है. पिछले कुछ समय से नगर निगम की तरफ से बस संचालन कर रही आर्या ट्रांस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को भुगतान नहीं मिल पा रहा है.